बारिश जीवन में एक अमृत की तरह अगर बारिश नहीं तो जीवन शून्य है । रेगिस्तान में बारिश ना हो तो लोग परेशान हैं ज्यादा बारिश हो जाए तो लोग परेशान है। बारिश शब्द से ही लोग परेशान है।
नन्हे नन्हे बच्चे बारिश में कागज के नाव चलाते हैं लेकिन देखिए यह महाशय क्या चल रहे है । प्रशासन ने कितना अच्छा स्विमिंग पूल सड़क पर बना कर रखा है।
यह वीडियो है रायगढ़ के माल धक्का रेलवे स्टेशन के अंडर ब्रिज का जो अत्यधिक बारिश होने की वजह से राजगीरों को काफी परेशानी हो रही थी, तब एक नौजवान बगैर किसी जानकारी के सड़क पार कर रहा था और देखिए उसके साथ क्या हुआ।
वहा मौजूद लोगों को लगता है कि इसके लिए यह नौजवान जो बाइक में पुल पार कर रहा था जिम्मेदार है ना कि प्रशासन l इसको मालूम होना चाहिए था सड़क पर कहां पर प्रशासन ने मैनहोल छोड़ा हुआ है ।
*खुदा ना करे कोई गंभीर हादसा हो जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता*
प्रशासन जिन्होंने रास्ते पर गड्ढा खोल कर छोड़ा हुआ था या ईश्वर जिन्होंने इतनी ज्यादा बारिश कर दी या यह राहगीर जो मोटर बाइक चला रहा था या फिर वहां मौजूद लोग जिन्होंने शाहगीर को रोक नहीं **कौन जिम्मेदार है*