(NBEMS)नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन इन मेडिकल साइंस जल्द ही NEET PG परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी करने वाला है। NEET PG की परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त, 2024 को कराया गया था। अगर आप ने भी NEET PG की परीक्षा दी है तो स्टूडेंट्स अपना score card ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। बोर्ड ने परीक्षा से पहले यह जानकारी ऑफिशियल नोटिस में जारी की थी कि NEET PG Exam का रिजल्ट normalization प्रक्रिया के आधार पर तैयार किया जाएगा । क्योंकि NEET PG पेपर का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था।

नॉर्मलाईजेशन (Normalization)
प्रक्रिया क्या होती है-
NEET PG के लिए NBEMS ने नॉर्मलाईजेशन प्रक्रिया को चुना है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि एग्जाम का आयोजन दो शिफ्टों में कराया जा रहा है। नॉर्मलाईजेशन प्रक्रिया के अंतर्गत यह अनुमान लगाया जाता है कि कौन-सी शिफ्ट में पेपर आसान आया था और कौन-सी शिफ्ट में पेपर कठिन आया था। इसके आधार पर ही अंक तय किए जाते हैं। मान लीजिए एक शिफ्ट में स्टूडेंट्स का एवरेज स्कोर 100 में से 80 है और दूसरी शिफ्ट में स्टूडेंट्स का एवरेज स्कोर 85 है तो इससे यह पता चलता है कि पहली शिफ्ट का पेपर दूसरी शिफ्ट के पेपर से थोड़ा ज्यादा मुश्किल था। नॉर्मलाईजेशन (Normalization)
प्रक्रिया के जरिए दोनों शिफ्टों के स्टूडेंट्स का स्कोर तय किया जाता है। जिससे पहले शिफ्ट के स्टूडेंट्स का एवरेज स्कोर बढ़ जाता है और दोनों शिफ्ट के एवरेज स्कोर के बीच जो अन्तर था वह कम हो जाता है।

नीट पीजी परीक्षा के जरिए स्टूडेंट्स को 26,168 (MD) डॉक्टर ऑफ मेडिसिन , (MS) 13,649 मास्टर ऑफ सर्जरी , (PG Diploma) 992 पीजी डिप्लोमा और (DNB
CET) 1,338 सीटों पर admission दिया जाएगा।

How to download NEET PG 2024 result –

  1. सबसे पहले आपको official website nbe.edu.in पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको web page पर NEET-PG लिंक को सिलेक्ट करना होगा।
  3. इसके बाद आपको NEET-PG रिजल्ट pdf फाइल पर क्लिक करना होगा।
  4. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर NEET PG रिजल्ट pdf open हो जाएगी।
  5. अब आप लिस्ट में अपने roll number से अपना result check कर सकते हैं।
  6. अब आप रिजल्ट pdf को download कर सकते हैं और भविष्य के लिए इसका printout निकाल कर सेव करे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *