NEET PG 2024 का आयोजन 11 अगस्त रविवार को होना है l पूर्व में यह आयोजन 23 जून को होना था l पेपर लीक की अफवाह से डेट को बढ़ाया गया l नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज 8 अगस्त को एडमिट कार्ड जारी करेगा । इससे पहले उम्मीदवार टेस्ट सेंटर के आवंटन को लेकर नाराजगी जता रहे है l
31 जुलाई को NEET PG शहरो की घोषणा करने के बाद नेशनल बोर्ड का एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने 4 अगस्त को संशोधित सिटी स्लिप का सेट जारी किया। इसके बाद छात्र शिकायत कर रहे हैं उन्हें आबंटीत शहर से काफी दूर एग्जाम सेंटर दिया गया है ,उन्हें यात्रा करने में काफी परेशानी उठानी होगी । वही बोर्ड ने सफाई दी है कि छात्रों की सुरक्षा के लिए निजी परीक्षा केंद्र को हटाया गया है इसी वजह से छात्रों को दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है । बोर्ड ने हिदायत दी है कि पेपर लीक अफवाह की खबरों से दूर रहे। इस संबंध में फर्जी सूचना देने वाले के खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा ।
