मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम फरहदा में रहने वाले लोचन धुरी किसान थे। उन्होंने ग्राम कर्रा स्थित अपने खेत में ग्रीष्मकालीन धान की फसल लगाई है। मंगलवार की सुबह वे खेत देखने के लिए कर्रा गए हुए थे। मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम कर्रा में मामूली बात को लेकर ड्राइवर ने किसान पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घटना को देखकर आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर घायल को अस्पताल भेजा। हमलावर को पकड़कर गांव के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव का पीएम करवाने के बाद स्वजन को सौंप दिया है।

मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम फरहदा में रहने वाले लोचन धुरी किसान थे। उन्होंने ग्राम कर्रा स्थित अपने खेत में ग्रीष्मकालीन धान की फसल लगाई है। मंगलवार की सुबह वे खेत देखने के लिए कर्रा गए हुए थे। इसी दौरान वहां पर कोरिया जिले के पटना डकैईपारा निवासी परमेश्वर पैकरा(38) आया। उसने किसान से आसपास कोई होटल होने की बात पूछ। किसान ने आसपास में होटल होने की जानकारी से इन्कार किया। इसी बात को लेकर गुस्साए परमेश्वर पैकरा ने किसान के हाथ से कुल्हाड़ी छीनकर उन पर हमला कर दिया। आसपास मौजूद किसानों ने इसे देखकर किसी तरह बीच-बचाव किया। इसके बाद घटना की जानकारी डायल 112 को देकर घायल को अस्पताल भेजा। गांव के लोगों ने हमलावर को पकड़ लिया था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपित को थाने लाकर पूछताछ की। इसमें उसने बताया कि वह ड्राइवर है। फिलहाल दुर्ग में रहता है। वह काम की तलाश में गतौरा आया था। इसी दौरान उसने किसान से सुबह नाश्ते करने के लिए होटल पूछा। होटल का पता नहीं बताने पर उसने गुस्से में आकर हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *