डीपीएस बिलासपुर की प्रतिभाशाली छात्रा ने राष्ट्रीय मंच पर लहराया परचम
भिलाई। नृत्याधाम कला समिति, भिलाई द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता ‘देश राग’ हाल ही में संपन्न हुई। यह आयोजन भारतीय कला जगत में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है, और इस वर्ष की प्रतियोगिता ने राष्ट्रीय कला कैलेंडर में एक उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है।
‘श्री श्री जयपद्म सम्मान 2025’ प्राप्त कर श्रीजनी बनर्जी ने यह सिद्ध कर दिया है कि सच्ची लगन, अनुशासन और सतत अभ्यास से हर सपना साकार हो सकता है। उनकी यह उपलब्धि न केवल उनके लिए, बल्कि समूचे प्रदेश और कला जगत के लिए प्रेरणास्रोत है।
4 से 12 अक्टूबर 2025 तक चले इस नौ दिवसीय कला महोत्सव में देशभर से लगभग 2000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता की चयन प्रक्रिया अत्यंत कठोर और पारदर्शी रही। पहले चरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों में से केवल 50 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को दूसरे चरण में बहुप्रतीक्षित ‘श्री श्री जयपद्म सम्मान’ के लिए चयनित किया गया।
अंतिम चरण में कला के सैद्धांतिक ज्ञान और व्यावहारिक दक्षता दोनों की गहन परीक्षा ली गई। इस चुनौतीपूर्ण मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद, केवल 10 असाधारण कलाकारों को ‘श्री श्री जयपद्म सम्मान 2025’ से सम्मानित किया गया।
इन दस विजेताओं में बिलासपुर की श्रीजनी बनर्जी का नाम विशेष रूप से गौरवपूर्ण रहा। डीपीएस बिलासपुर की कक्षा नौ की छात्रा श्रीजनी ने अपने अथक परिश्रम, गहरे समर्पण और शास्त्रीय नृत्य के प्रति अटूट जुनून से यह सम्मान अर्जित किया।
श्रीजनी गुरु डॉ. राखी रॉय और गुरु नैनिका कसलीवाल की शिष्या हैं, जिनके सान्निध्य में उन्होंने कला की बारीकियों को आत्मसात किया है। उनका यह पुरस्कार न केवल उनके कला कौशल और अनुशासन का प्रमाण है, बल्कि उनके गुरुओं और स्कूल डीपीएस बिलासपुर के लिए भी गौरव का विषय है।