वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी व प्रदेश अध्यक्ष पुरन्दर मिश्रा समेत कई गणमान्य होंगे शामिल
रायगढ़। प्रदेश उत्कल ब्राह्मण परशुराम सेना छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में जिला उत्कल ब्राह्मण विकास संगठन एवं कल्याण समिति रायगढ़ के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 29 जून 2025, रविवार को प्रातः 10 बजे से बंजारी मंदिर परिसर, तराईमाल में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम को लेकर समाज में उत्साह का माहौल है। आज समारोह की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयोजन को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने हेतु विभिन्न समितियों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।
जिला सचिव अशोक पंडा एवं परशुराम सेना अध्यक्ष मनोज सतपथी ने जानकारी देते हुए कहा कि यह समारोह समाज के लिए ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी साबित होगा। सभी विप्रजनों, समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों से परिवार सहित शामिल होने की अपील की गई है।
समारोह में मुख्य रूप से शामिल होने वाले विशिष्ट अतिथि:
छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी
राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह
रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया
रायपुर उत्तर विधायक व प्रदेश अध्यक्ष उत्कल ब्राह्मण समाज श्री पुरन्दर मिश्रा
झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी
प्रदेश महासचिव उत्कल ब्राह्मण समाज सत्यदेव शर्मा
पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष झारसुगुड़ा सुनील पंडा
इसी अवसर पर रायगढ़ तहसील समिति के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का भी शपथ ग्रहण सम्पन्न होगा।
जिला अध्यक्ष श्री अरुण पंडा, रायगढ़ तहसील अध्यक्ष श्री चित्रसेन शर्मा एवं घरघोड़ा तहसील अध्यक्ष श्री भारत पंडा ने समाज के समस्त विप्रजनों से अपील की है कि वे इस गरिमामयी आयोजन में पूरे परिवार सहित अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर, समाज को संगठित व सशक्त बनाने में सहभागी बनें