रायगढ़। दिनांक 18 मई 2025 को दीपक कंप्यूटर अकादमी, पुटकापुरी, रायगढ़ में “टैलेंट हंट एग्जाम – 2025” का सफल आयोजन किया गया। इस परीक्षा में क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों से सैकड़ों विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

परीक्षा का उद्देश्य मेधावी एवं इच्छुक छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर देना था। परीक्षा में चयनित छात्रों को दीपक कंप्यूटर अकादमी की ओर से निःशुल्क अथवा रियायती शुल्क पर कंप्यूटर कोर्स प्रदान किया जाएगा।

कार्यक्रम की विशेष उपलब्धि यह रही कि पिछले वर्ष के चयनित छात्रों को टैबलेट एवं प्रशस्ति पत्र (Certificate) वितरित कर सम्मानित किया गया। टैबलेट वितरण कर छात्रों को डिजिटल शिक्षा की दिशा में प्रोत्साहित किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मीकांत पटेल, श्री मनोज गोयल, श्री रमाकांत पटेल (सरपंच, पुटकापुरी) तथा पूर्व सरपंच श्री श्रवण सिदार रहे। अतिथियों ने दीपक कंप्यूटर अकादमी की इस पहल की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को भविष्य में तकनीकी शिक्षा के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।

संस्था के निदेशक ने कहा कि दीपक कंप्यूटर अकादमी का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी छात्रों को आधुनिक तकनीकी ज्ञान देकर आत्मनिर्भर बनाना है। कार्यक्रम में अभिभावकों एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

संस्था ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की निरंतरता बनाए रखने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *