बैकुंठपुर निवासी श्रीमती इंदु शर्मा और दीपांशी ऑफसेट के संचालक दीपक शर्मा की बिटिया दीपांशी शर्मा ने बारहवी बोर्ड की परीक्षा मे कला संकाय मे 83 प्रतिशत लाकर ट्विंकल स्कूल मे टॉप कर अपने माता पिता और शहर का नाम गौरवान्वित किया है। कार्मेल स्कूल.. के बाद दीपांशी ने शहर के ख्यातिलब्ध स्कूल ट्विंकल स्टार मे दाखिला लिया और यहाँ पर टॉप किया। दीपांशी वर्तमान मे क्लेट एक्जाम की तैयारी कर रही है दीपांशी को लॉ की पढ़ाई कर इसी क्षेत्र मे अपना मुकाम बनाना है। दीपांशी की इस सफलता के लिए उनके गुरु रिश्तेदार और सहपाठियों ने बधाई देकर प्रियांशी के उज्जवल भविष्य की कामना की।