रायगढ़ :- सेना के सम्मान में राजधानी में निकाली गई तिरंगा यात्रा में शामिल विधायक वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा सेना का सम्मान ही देश का सम्मान है। मंत्री ओपी चौधरी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व और सेना के शौर्य ने हर भारतवासी को गौरवान्वित किया है। भारतीय सेना के अदम्य साहस और “ऑपरेशन सिंदूर” की गौरवमयी सफलता के उपलक्ष्य में रायपुर तेलीबंधा में ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ का आयोजन किया गया था माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय , प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव , केंद्रीय राज्य मंत्री तोख़न साहू , माननीय सांसद बृजमोहन अग्रवाल, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, कैबिनेट के सदस्यगण और विधायक गणों सहित गणमान्य जनों की मौजूदगी रही। विधायक रायगढ़ ओपी ने कहा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब इस बात का प्रमाण है कि जब देश और मातृभूमि की बात आती है, तो छत्तीसगढ़ का हर नागरिक तन-मन-धन से एकजुट होकर खड़ा होता है। देशप्रेम की यह भावनात्मक लहर राजधानी रायपुर की सड़कों पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *