सुंदर, व्यवस्थित,संजय कॉम्प्लेस के लिए शहर सरकार प्रतिबद्ध

सब्जी मंडी में बारिश से पूर्व बनेगी बीटी सड़क और पानी निकासी के लिए होगा नाली निर्माण

शहर की पहचान संजय कॉम्प्लेक्स को व्यवस्थित, समृद्ध बनाने शहर सरकार ने दिखाई प्रतिबद्धता

सब्जी मंडी के कायाकल्प हेतु चहुं ओर डामरीकरण सड़क बनाने का लिया निर्णय

रायगढ़:- शनिवार की सुबह नगर निगम महापौर, जीवर्धन चौहान सभापति डिग्री साहू और आयुक्त बृजेश सिंह ने संजय काम्प्लेक्स सब्जी मंडी को सुंदर व्यवस्थित समृद्ध बनाने मैराथन निरीक्षण किया। महापौर जीवर्धन ने कहा संजय कॉम्प्लेक्स के शहरवासियों की नियमित आवाजाही लगी होती है। इसलिए इसे व्यवस्थित बनाना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा संजय कॉम्प्लेक्स के प्रति हम अपनी प्रतिबद्धता को पूरा कर रहे हैं।निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य , पार्षदगण के आलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि की मौजूदगी भी रही । संजय मार्केट सब्जी मंडी को समृध्द व्यवस्थित बनाने के लिए नगर निगम की टीम पूरी मुस्तैद नजर आई। पिछले 10 दिनों से निगम के द्वारा संजय मार्केट को व्यवस्थित बनाने के लिए पूरी कार्ययोजना बनाई जा रही है। कुछ दिनों पूर्व ही निगम निगम के आग्रह पर स्थानीय व्यापारियों ने सहयोग करते हुए नालियों के उपर किये गये अतिक्रमण को स्वयं हटाया था ताकि वर्षा पूर्व समुचित साफ सफाई की जा सके एवं जानलेवा डेंगू को पनपने से रोका जा सके।

संजय कॉम्प्लेक्स में मौजूद सभी व्यवसाईयों से निर्धारित दायरे के अंदर सामान रखनें का आग्रह किया गया ताकि संजय कॉम्प्लेक्स को व्यवस्थित बनाया जा सके। निगम की सकारात्मक पहल का यह सुखद नतीजा नजर आया जहां पैदल चलना कठिन था वहां दुपहिया वाहनों की सुगमता पूर्वक आवाजाही हो रही है। संजय मार्केट कॉम्प्लेक्स के चारों ओर बीटी सड़क के निर्माण का निर्णय लिया गया है इसके लिए प्राक्कलन तैयार किया जा रहा। बीटी सड़क के निर्माण के साथ स्थानीय व्यापारियों एवं आने वाले ग्राहकों को सुविधाएं मिलेगी । उनका व्यापार बढ़ेगा।सड़क निर्माण के साथ चौड़ाई बढ़ने से वाहनों की आवाजाही से सुगमता होगी।

सुग्घर संजय कॉम्प्लेक्स बनाने महापौर एवं पार्षद निधि का मुँह खोला

निचले हिस्से में निर्मित होने की वजह से एवं वॉटर ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने की वजह से हर साल संजय कॉम्प्लेक्स में पानी भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।हर साल बारिश में यहां जलभराव की स्थिति बन जाती थी । जिससे छोटे व्यवसाईयों को अंतहीन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। चारों तरफ का पानी संजय कॉम्प्लेक्स में भर जाता है । सुभाष चौक, महात्मा गांधी चौक क्षेत्र का पानी भी यहां नाले से जाता है ।स्थानीय व्यापारियों ने महापौर को इस समस्या से अवगत कराया।जिसके बाद शहर सरकार ने स्थल निरीक्षण कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया । लंबे समय से व्यापारियों को इस समस्या से मुक्ति दिलाने महापौर नें अपनें निधि से 25 लाख रूपये एवं वार्ड पार्षद सुरेश गोयल नें भी पार्षद निधि से नाला निर्माण कार्य स्वीकृति प्रदान की है । शहर सरकार की इस प्रतिबद्धता की व्यापारियों नें मुक्त कंठ से सराहना की।

छोटे व्यापारियों का व्यापार बढ़ेगा:- जीवर्धन चौहान
महापौर जीवर्धन ने कहा संजय कॉम्प्लेस व्यवस्थित बन जाने से लघु व्यवसाईयों को लाभ मिलेगा। चौड़ी सड़क ड्रेनेज सिस्टम बन जाने से पानी भराव की समस्या से मुक्ति मिलेगी।व्यापार बढ़ने से छोटे व्यापारियों को लाभ मिलेगा

निरीक्षण के दौरान मौजूदगी

निरीक्षण के दौरान महापौर जीवर्धन चौहान, सभापति डिग्रीलाल साहू, आयुक्त ब्रजेश सिंह क्षत्रीय, एमआईसी सदस्य सुरेश गोयल, पूनम सोलंकी, अशोक यादव , मुक्तिनाथ बबुआ, त्रिवेणी डहरे, अमित शर्मा, आनंद भगत, पार्षद ज्योति यादव, नेहा देवांगन, नब्बू खान, मुक्कु यादव,श्री भारद्वाज, निगम से उपायुक्त सूतीक्षण यादव,ईई अमरेश लोहिया ,एई सूरज देवांगन, शिव यादव, रमेश तांती, अरविंद उपाध्याय की मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *