प्राप्त जानकारी के अनुसार ESIC Hospital में नौकरी लगने के लिए आर्य इन्फोटेक घूस देकर यह टेंडर हासिल करती है ।
विज्ञापन देने के बाद अपने एजेंट नियुक्त करती है और फिर एजेंट अपना जाल
बीछा कर भोले भाले लोगो को सरकारी नौकरी का झांसा देकर मोटी रकम वसूलते हैं। मसलन फिजियोथैरेपिस्ट की नौकरी अगर किसी को चाहिए तो कम से कम ₹2,00,000 घूस देना होगा। बताया जाता है कंपनी इस टाइप का काम पूरे हिंदुस्तान में कर रही है ।
छत्तीसगढ़ में ESIC hospital जो Korba मे है विभिन्न पद रिक्त हैं ।
जैसे फिजियोथैरेपिस्ट, ड्रेसर ,स्टाफनर्स ,लैब असिस्टेंट ,CSSD असिस्टेंट इत्यादि।
रेट चार्ट whatsup पर देख सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *