रायगढ़ । आज तकरीबन 11 बजे रायगढ़ जामगांव मुख्य सड़क पर साल्हेओना गांव के पास मोड़ पर लापरवाही पूर्वक आर्टी का कार चलाते हुए ड्राइवर ने बाइक सवार जितेंद्र मिश्रा को ठोक दी जिससे बाइक सवार दूर छिटक गया और एच एफ डीलक्स बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। एम एस पी जामगांव के एंबुलेंस से गंभीर रूप से घायल जितेंद्र मिश्रा पिता भोलाराम मिश्रा उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी छूहीपाली को तत्काल रायगढ़ अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया है जहां उसकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र मिश्रा महापल्ली किसी कार्यवस आया हुआ था और वापस घर छुहिपली जा रहा था इसी बीच साल्हेओना मोड पर जामगांव की ओर से आ रहे आर्टीका CG 13AY4326 के ड्राइवर ने तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक पूर्वक गाड़ी चलाते हुए बाइक सवार एच एफ डीलक्स क्रमांक CG 13UF 1140 को ठोक दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह स्थल काफी खतरनाक है तथा लोग तेज रफ्तार गाड़ी चलाना नहीं छोड़ते ।इसके पहले भी इस जगह पर कई एक्सीडेंट हो चुके हैं। लोगों ने बताया कि आर्टीका का ड्राइवर भाग रहा था उसे लोगों ने पकड़ लिया तथा उसे एम्बुलेंस में ही रायगढ़ भेज दिया गया है। उसे किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। चक्रधर नगर थाना पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुंची तब तक घायल को अस्पताल ले जाया गया था। घटना के कारण आवाजाही कर रहे भारी वाहन दोनों ओर जाम लग गए थे। पुलिस बीच सड़क पर खड़ी आर्टीका को हटाने में लगी हुई है।आपको बता दें कि एक्सीडेंट में चकनाचूर बाइक में प्रेस लिखा हुआ है लेकिन यह पता नहीं चला कि बाइक सवार पत्रकार है या फिर ऐसे ही बाइक में प्रेस लिखाकर अपनी उल्लू सीधा किया जाता रहा हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *