बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा आपरेशन प्रहार के तहत जुआए सटटा के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) निमितेश सिंह परिहार से मार्गदर्शन में उप निरीक्षक हेमंत आदित्य थाना सकरी के नेतृत्व में थाना सकरी पुलिस द्वारा जुआए सटटा खेलने वालो की पतासाजी हेतु मुखबीर लगाए गया था । दिनांक 03.04.2025 को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम हाफा में कुछ लोग क्रिक लाईन गुरू मोबाईल एप के माध्यम से आरसीबी एवं गुजरात के बीच होने वाले आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाईन सटटा खिला रहे है मुखबीर की सूचना पर ग्राम हाफा में अलग अलग स्थानो पर दबिश दी गई । आरोपी (1) राजाराम ध्रुव पिता लखाराम ध्रुव उम्र 28 साल साकिन ग्राम हाफा थाना सकरी जिला बिलासपुर के कब्जे से एक मोबाईल् तथा सटटा पटटी एवं नगदी रकम 1330 रूपये, (2) आरोपी मविस कनौजे पिता मनोज कनौजे उम्र 25 साल निवासी ग्राम हाफा थाना सकरी जिला बिलासपुर के कब्जे से एक नग मोबाइल एवं वाट्सअप मैसेज किया हुआ सटटा पटटीए (3) आरोपी ललित कुमार श्रीवास पिता स्वण् अरविंद श्रीवास उम्र 40 साल निवासी ग्राम हाफा थाना सकरी जिला बिलासपुर के कब्जे से दो मोबाईलए एक एलईडी टीव्हीए एक सेट अप बाक्स तथा नगदी रकम 930 रूपये एवं सटटा पटटी, (4) आरोपी विनोद श्रीवास पिता विजय श्रीवास उम्र 41 साल निवासी ग्राम हाफा थाना सकरी जिला बिलासपुर के कब्जे से तीन नग मोबाईल, एक रजिस्टर जिसमें सट्टा पट्टी का लिखा हुआ जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपियो से पूछताछ करने पर अविनाश माधवानी पिता श्याम माधवानी निवासी गार्डन कालोनी मोपका के द्वारा ऑनलाईन सटा खिलाने के लिए लाईन प्रदान करना तथा उसी के कहने पर सटटा खिलाना बताया गया है। जो खाईवाल अविनाश माधवानी की पता तलाश जारी है। संपूर्ण कार्यवाही मे उनि हेमंत आदित्य, आरक्षक. सरुराज खान नितेश सिंह, सुमंत कश्यप, आशीष शर्मा, अमित पोर्ते की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
आरोपियो के विरूद्ध धारा 7(1) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि. के तहत की गई कार्यवाही
आरोपी का नाम 01. राजाराम ध्रुव पिता लखाराम ध्रुव उम्र 28 साल साकिन ग्राम हाफा थाना सकरी जिला बिलासपुर
02.मविस कनौजे पिता मनोज कनौजे उम्र 25 साल निवासी ग्राम हाफा थाना सकरी जिला बिलासपुर
- ललित कुमार श्रीवास पिता स्वण् अरविंद श्रीवास उम्र 40 साल निवासी ग्राम हाफा थाना सकरी जिला बिलासपुर
- विनोद श्रीवास पिता विजय श्रीवास उम्र 41 साल निवासी ग्राम हाफा थाना सकरी जिला बिलासपुर