बालोद। नेशनल हाइवे 930 पर ग्राम जमरूवा के पास आज तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब तीन मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गईं। मिली जानकारी अनुसार इस भीषण हादसे में दो मोटरसाइकिल चालकों सहित एक मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही बालोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची, स्थिति का जायजा लिया और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
