Site icon दो कदम आगे

जीवर्धन की चाय दुकान प्रेरणा का केंद्र :- प्रबल प्रताप सिंह जूदेव

रायगढ़ :- जीवर्धन की चाय दुकान को प्रेरणा का केंद्र बताते हुए भाजपा प्रदेश मंत्री घर वापसी अभियान के महानायक प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं के लिए जीवर्धन की चाय दुकान ईमानदारी और धैर्य की अनुपम मिशाल है। प्रबल प्रताप रायगढ़ प्रवास के दौरान महापौर जीवर्धन की चाय दुकान पहुंचे और उनके हाथों से बनाई चाय का सेवन करते हुए कहा उनकी चाय को व्यवहार की तरह मीठा बताया। प्रबल प्रताप ने कहा जीवर्धन ने राजनीति में रहते हुए भी चाय बेचने का काम कर यह साबित किया कि कोई भी काम छोटा नहीं होता। तीन दशक से राजनीति करते हुए चाय बेचने की यह मिशाल अनोखी है।

Exit mobile version