Site icon दो कदम आगे

राम नवमी शोभा यात्रा को एतिहासिक बनाने हेतु बैठक

आगामी बुधवार हिन्दू धर्म से जुड़े सभी समाज एवं संगठनों की होगी अहम बैठक

रायगढ़ :-आगामी 6 अप्रैल को राम नवमी शोभा यात्रा को एतिहासिक बनाने हेतु आज अग्रसेन भवन में आयोजन समिति से जुड़े सदस्यों की अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक में राम नवमी आयोजन समिति से जुड़े सदस्य प्रदीप गर्ग,गुरुपाल भल्ला,उमेश अग्रवाल जयंत ठेठवार सुरेश गोयल,आशीष ताम्रकार,दीपक पांडे,राजेश भारद्वाज, हरमीत घई,राकेश पांडेय,आशीष यादव ,प्रवीण द्विवेदी ने समवेत स्वर में कहा भगवान राम हिंदुओं के अराध्य है भारत का जनमानस उन्हें पूजता है। सनातन धर्म के महानायक भगवान राम के जन्मोत्सव परम्पर गत तरीके से धूम धाम से मनाया जाएगा।इसके पूर्व सुभाष चौक स्थित हनुमान मंदिर में विगत मंगलवार को युवाओं की शंख नांद बैठक भी संपन्न हुई । आज बैठक के दौरान सदस्यों के मध्य इस बात पर सहमति बनी कि आयोजन समिति पूरे उत्साह के साथ राम नवमी शोभा यात्रा को एतिहासिक बनाएगी। शोभा यात्रा से जुड़ी तैयारियों के संबंध में सदस्यों के मध्य राय मशविरा भी हुआ। आगामी बैठक बुधवार को अग्रसेन भवन में अपराह्न 4.30 बजे होगी जिसमें हिन्दू धर्म से जुड़े सभी संगठन एवं समाज प्रमुख शामिल होकर भव्य शोभा यात्रा की तैयारियों के संबंध में भाग लेकर चर्चा करेंगे।

Exit mobile version