16 मार्च को कौशल्या देवी चौधरी के मुख्य आतिथ्य में होगा यज्ञ स्थल का भूमिपूजन
रायगढ़ सत्यनारायण बाबा धाम में यज्ञ स्थल का भूमि पूजन कार्यक्रम दिनांक 16 मार्च रविवार को श्रीमती कौशल्या देवी चौधरी के मुख्य आतिथ्य में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा किया जाएगा जिसमे नवनिर्वाचित महापौर जीवर्धन चौहान ,सभापति डीग्रीलाल साहू समेत गणमान्यजन उपस्थित रहेंगे।
विदित हो कि आदिशक्ति मां गायत्री की प्रेरणा वेद मूर्ति परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा की सूक्ष्म संरक्षण में एवं कोसमनारा में विराजे श्री सत्यनारायण बाबा जी के असीम कृपा से यज्ञ स्थल का भूमि पूजन कार्यक्रम दिनांक 16 मार्च रविवार को श्रीमती कौशल्या देवी चौधरी के मुख्य आतिथ्य में अखिल विश्व गायत्री परिवार उपजोन समन्वयक कोरबा से श्री दानेश्वर शर्मा जी जिला समन्वयक श्री हीरालाल डनसेना जी पूर्व जिला समन्वयक श्री बंशीधर पटेल जी मुख्य प्रबंध ट्रस्टी गायत्री शक्तिपीठ रायगढ़ श्रीमती सुभाषिनी गोपाल रायगढ़ के प्रथम नागरिक श्री जीवर्धन चौहान एवं सभापति नगर पालिका निगम श्री डिग्री लाल साहू जी कोसमनारा सरपंच कृष्णा कमलेश डनसेना पार्षदश्री ज्ञानेश्वर सिंह गौतम नेहा देवांगन बाबा धाम से श्री रमेश डनसेना जी गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजनों कार्यकर्ताओं के गरिमामय उपस्थिति में भूमि पूजन का कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे से संपन्न होगा आयोजन समिति ने शहरवासियो से अधिक अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।
