विभाग प्रमुखों को दी गई शहर के 7 जोन की सफाई की जिम्मेदारी

स्वच्छता कमांडो से आवश्यकता अनुसार गैंग के रूप में लिया जा रहा है कार्य

रायगढ़। निगम आयुक्त श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय के निर्देशन में शहर को 7 जोन में बांट कर शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त किया गया है। 7 जोन के लिए विभाग प्रमुख अधिकारियों से मॉनिटरिंग कराई जा रही है और प्रति दिवस प्रतिवेदन लिया जा रहा है।
निगम आयुक्त श्री क्षत्रिय द्वारा प्रतिदिन सुबह 6:30 बजे से शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया जाता है। सबसे पहले सफाई कर्मियों की उपस्थिति की स्थिति ली जाती है। इसके बाद विभिन्न जोन एवं वार्डों का निरीक्षण किया जाता है। मंगलवार की सुबह कमिश्नर श्री क्षत्रिय द्वारा वार्ड क्रमांक 20, 21, 22 एवं 10 के सफाई कार्यों का जायजा लिया गया। इसी तरह सेंटर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सफाई दरोगा, स्वच्छता सुपरवाइजर से भी चर्चा की गई और उन्हें सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने रोस्टर में वार्डों की नली की सफाई करने और प्रति दिवस किए गए कार्यों के प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। वर्तमान में शहर को 7 जोन में बांट कर सफाई कराई जा रही है सातों जोन के लिए विभाग प्रमुख अधिकारियों को अलग-अलग जोन की सफाई की जिम्मेदारी दी गई है, जिनके द्वारा प्रतिदिन सुबह 6:30 से अपने अपने जून का निरीक्षण किया जाता है सफाई दरोगा सुपरवाइजर से किए गए कार्यों की जानकारी ली जाती है एवं जरूरी निर्देश दिए जाते हैं प्रति दिवस विभाग प्रमुख द्वारा भी प्रति दिवस प्रतिवेदन आयुक्त श्री छतरी के समक्ष प्रस्तुत किए जाते हैं। इस तरह शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृण बनाने के लिए विभाग प्रमुख अधिकारियों को अलग-अलग जोन की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। एवं करने के लिए नईप्रभारी नियुक्त किया गया है,
जोन 1 में वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 14, 15, 16, 39 एवं 40 को रखा गया है। इसी तरह जोन क्रमांक 2 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4, 5, 6, 7, 43, 44, 45 एवं 46 को, जोन क्रमांक 3 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 8, 9, 10, 11, 12, 13 एवं 17 सफाई को, जोन क्रमांक 4 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 18, 19, 20, 29, 30, 31 एवं 32 को, जोन क्रमांक 5 के अंतरंग वार्ड क्रमांक 33, 34, 35, 36, 37, 38, 41 एवं 42 को, जोन 6 के अंतरंग वार्ड क्रमांक 21, 22, 23, 47 एवं 48 को एवं जोन 7 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 24, 25, 26, 27 एवं 28 को रखा गया है। सभी जोन के वार्डों में हो रहे प्रति दिवस सफाई कार्य का प्रतिवेदन लिया जा रहा है। इसी तरह जहां पर ज्यादा सफाई की आवश्यकता है, वहां स्वच्छता कमांडो के गैंग लगाकर सफाई कराई जा रही है। सफाई कार्य में सबसे खास बात यह है कि कचरा डंप स्थलों को समाप्त करने के साथ वहां सौंदर्यीकरण का कार्य एवं पेंटिंग आदि बनवाई जा रही है। इसी तरह जहां पर भी कचरा डंप या नाली जाम की स्थिति बन रही है वहां का आफ्टर एवं बिफोर यानी सफाई से पहले की स्थिति और सफाई के बाद की स्थिति के फोटो भी शेयर किया जा रहे हैं। कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने सभी जोन के सफाई दरोगा को सफाई कार्य कर किसी भी तरह से कोताही नहीं बरतने की चेतावनी दी है। उन्होंने निदान 1100 से भी मिले शिकायतों का निराकरण समय सीमा के भीतर करने और इसे ऑनलाइन पोर्टल पर निराकृत करने के निर्देश दिए हैं।

लोगों को किया जा रहा है जागरूक
कमिश्नर श्री क्षत्रिय के निर्देश पर सभी सफाई दरोगा, स्वच्छता सुपरवाइजर एवं एस एल आर एम सुपरवाइजर के साथ मिलकर विभिन्न वार्डों के लोगों को कचरा कहीं पर भी नहीं फेंकने और स्वच्छता दीदियों को ही सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग कर देने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। इसी तरह कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने बाहर कचरा फेंकने वालों और गंदगी करने वालों पर सख्ती से पेनाल्टी लगाने के निर्देश सभी सफाई दरोगा को दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *