Site icon दो कदम आगे

जिले के अनुसूचित एवं माड़ा क्षेत्रों में चना का वितरण शुरू, पात्र हितग्राहियों को मिलेगा लाभ

रायगढ़, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले के अनुसूचित एवं माड़ा क्षेत्रों (विकास खण्ड खरसिया, धरमजयगढ़, तमनार, लैलूंगा, घरघोड़ा एवं विकास खण्ड रायगढ़ के माड़ा क्षेत्र) हेतु शासन द्वारा माह नवम्बर एवं दिसम्बर 2024 के बैकलॉग चना का भण्डारण नागरिक आपूर्ति निगम के माध्यम से शासकीय उचित मूल्य दुकानों में भण्डारित किया जा चुका है। सभी पात्र हितग्राहियों को प्रति राशनकार्ड प्रति माह 02 किलोग्राम के मान से एक साथ वितरित किया जा रहा है। इसी प्रकार माह जनवरी एवं फरवरी 2025 के चना का भण्डारण एक सप्ताह में पूर्ण कर लिया जाएगा, जिसके पश्चात सभी पात्र हितग्राहियों को माह जनवरी एवं फरवरी 2025 के बैकलॉग चना का वितरण प्रति राशनकार्ड प्रति माह 02 किलोग्राम के मान से माह मार्च 2025 के खाद्यान्न के साथ वितरित किया किया जाएगा। ऐसे बीपीएल हितग्राही जो जिले के अनुसूचित क्षेत्र एवं माड़ा क्षेत्रों के हितग्राही हैं वे अपना बैकलॉग चना संबंधित शासकीय उचित मूल्य दुकान से प्राप्त कर सकते हैं।

Exit mobile version