अवैध कब्जा एवं हाई स्पीड से आम जनता की हो रही है मृत्यु
खरसिया राष्ट्रीय राजमार्ग 49 रायगढ़ बिलासपुर मार्ग खरसिया थाना अंतर्गत पलगढा मे अवैध कब्जा से वाहन चालकों को दूर से कोई गाड़ी नहीं दिखती जिस गाड़ी अधिक स्पीड रहती है और पलगढा मोड़ में अवैध कब्जा आए दिन होता है दुर्घटना जिससे आए दिन होता है घटना किस तरफ से गाड़ी आ रहा है यह पता नहीं चलता जिससे दुर्घटनाएं ज्यादा ही बढ़ रही है पलगढा की अवैध कब्जा से वन विभाग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग नहीं कर रही कोई कार्यवाही वन विभाग एवं सड़क के अंदर सैकड़ो घर दुकान बस गए हैं लेकिन शासन चू तक नहीं कर रहा है दिन-ब-दिन पलगढा घाट मौत के घाट में तब्दील हो रहा है इस तरह से दुर्घटनाएं होती जा रही है जिसे आम जनता है की मौत हो रही है आज करीब 10:00 बजे अनियंत्रित छोटा हाथी सीजी क्रमांक 13 AU 1215 खरसिया के तरफ से आकर शक्ति की तरफ जा रहा था मोटरसाइकिल सवार टक्कर मारने से मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया जिसे तुरंत 112 की मदद से शासकीय अस्पताल शक्ति ले गया जहां इलाज के उपरांत मौत हो गया यह लगातार अवैध दुकान से राहगीरों को नहीं दिखती कौन तरफ से गाड़ी आ रहा है कौन तरफ से जा रहा है जिससे दुर्घटनाएं हर रोज हो रही है मृतक का नाम दुकालू सिदार पिता चमार सिंह सिदार उम्र 42 गाड़ी मालिक का नाम दुर्गा पटैल ड्राइवर खेमलाल उर्फ राजू केवट पिता हेतराम केवट उम्र 43 साल बताया जा रहा है जिसमें मामला को रखा दफा करने की कोशिश हो रही है बस नाम मात्र करवाई हो सकती है। इस घटना को हल्का में नहीं लेना चाहिए आए दिन दुर्घटनाओं को लेकर सख्त कार्रवाई एवं अवैध कब्जा दुकानदार पर भी कार्रवाई करना चाहिए तब जाकर कहीं यह दुर्घटनाएं थामे गी।