Site icon दो कदम आगे

समय सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की

****बैठक में अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश**

रायगढ़। समय सीमा की बैठक में निगम कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय ने विभागवार समय सीमा पत्रकों की समीक्षा की और सभी का जल्द निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए।नगर निगम के दुकान एवं मकान के बकायादारों को वसूली का टारगेट पूरा करने लेकर कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने राशि समय पर जमा नहीं करने पर कुर्की वारंट जारी करने को भी कहा।सभी विभाग प्रमुख को सख्त निर्देश दिए है विभाग संबंधी प्रकरणों लंबित ना करे सभी लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए । गर्मी से पहले सभी पानी टैंकर को दुरुस्त कर लेवे।बिजली पानी सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं में कमी ना हो शहर में सफाई का विशेष ध्यान रखे को राजस्व की वसूली में गति लाए ओर तय समय सीमा में सभी निर्माण कार्यों को पूरा करे। निगम के जितने दुकान है सुरक्षा की दृष्टि से उसकी सीढ़ियों में गेट लगाया जाए ।निर्माण कार्यों को तय समय सीमा के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए निगम कमिश्नर ने कार्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारी को कार्य में प्रगति लाने और किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतने के सख्त निर्देश दिए ।

Exit mobile version