रायगढ़, कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जोगीडीपा निवासी बैजनाथ सारथी के घर पर दबिश देकर 120 पाव देशी प्लेन शराब (21.6 बल्क लीटर) बरामद की है। पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बैजनाथ सारथी अपने घर में अवैध शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बैजनाथ सारथी के घर छापा मारा, जहां प्लास्टिक की बोरियों में छिपाकर रखी गई 90 पाव देशी मसाला शराब और 30 पाव प्लेन शराब, कुल 21.6 बल्क लीटर (कीमत ₹12,600) बरामद की गई। आरोपी बैजनाथ सारथी (56), निवासी जोगीडीपा हुसैन कबाड़ी के पास, को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गवाहों के समक्ष अवैध शराब जब्त कर उसे थाने लाया और आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज किया।
इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक दिलीप कुमार भानु, महिला प्रधान आरक्षक बसंती खुंटे, आरक्षक उत्तम सारथी और मनोज पटनायक की अहम भूमिका रही। पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा और इस प्रकार अवैध कारोबार से जुड़े लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।