रायगढ़। शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी नरेंद्र रतेरिया की अभिनव पहल से दादू मंदिर गोशाला के पीछे 4 और 5 फरवरी को नस संबंधित विभिन्न समस्याओं के लिए एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का उद्देश्य शहरवासियों और समाज के जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य संबंधी राहत प्रदान करना है।
शिविर का समय और स्थान
4 फरवरी: दोपहर 12:15 से रात 9 बजे तक स्थानीय लोगों के लिए।
5 फरवरी: सुबह 10:15 से दोपहर 2 बजे तक स्थानीय व बाहर से आए मरीजों की जांच की जाएगी।
प्राचीन वैदिक पद्धति से होगा उपचार
शिविर के आयोजक नरेंद्र रतेरिया ने बताया कि यह शिविर उनके पूज्य पिताजी दीनदयाल जी की प्रेरणा से आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में जबलपुर निरोगा धाम के सुप्रसिद्ध नस विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। ये विशेषज्ञ घुटने, कमर, पीठ, लकवा, गठिया, नसों की समस्याओं समेत अन्य बीमारियों का प्राचीन वैदिक पद्धति से उपचार करेंगे।
किन बीमारियों का होगा इलाज?
शिविर में निम्नलिखित समस्याओं का निशुल्क जांच और उपचार किया जाएगा: हड्डी एवं नसों की समस्याएं: गठिया, आर्थराइटिस, स्लिप डिस्क, साइटिका, लिगामेंट इंजरी, रीढ़ की हड्डी में तिरछापन, नसों का दबना, हर्पिस के बाद होने वाला दर्द। पुरानी चोटें एवं दर्द: कमर दर्द, कंधे-कूल्हे का दर्द, पैरों में झुनझुनी, भारीपन, जबड़ों का ना खुलना। गांठ संबंधी समस्याएं: स्तनों व शरीर के अन्य हिस्सों में गांठ की जांच। बच्चों की विशेष समस्याएं: मानसिक एवं शारीरिक कमजोरी, हाथ-पैरों का तिरछापन, कम सुनना, कम देखना, विलंबित शारीरिक विकास, सेरेब्रल पाल्सी, एड़ी उठाकर चलना।
समाज सेवा में एक और अनूठी पहल
नरेंद्र रतेरिया ने कहा कि समाज की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। इस स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से वे जरूरतमंद मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इस निशुल्क शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।रायगढ़वासियों के लिए यह शिविर एक सुनहरा अवसर है, जहां वे विशेषज्ञों से निशुल्क परामर्श और उपचार प्राप्त कर सकते हैं।