Site icon दो कदम आगे

नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2024-25,प्रेक्षक के.डी.कुंजाम से मुलाकात कर सकते है सर्किट हाऊस में प्रात: 10 से 11 बजे तक

रायगढ़, छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा नगर पालिक निगम रायगढ़, नगर पालिका परिषद खरसिया एवं नगर पंचायत पुसौर, घरघोड़ा, लैलूंगा, धरमजयगढ़ एवं किरोड़ीमल नगर के आम निर्वाचन 2024-25 के लिए श्री के.डी.कुंजाम (आईएएस 2009)को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। राजनीतिक दल, मीडिया प्रतिनिधि एवं आम जनता प्रेक्षक श्री के.डी.कुंजाम से न्यू सर्किट हाऊस रायगढ़ में प्रात: 10 से 11 बजे तक मिल सकते है एवं मोबाइल नंबर 92389-24703 में संपर्क कर सकते है।

Exit mobile version