Site icon दो कदम आगे

कैरियर ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस

रायगढ़ – कैरियर एडूकोम अकादमी रायपुर के द्वारा संचालित कैरियर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग , फार्मेसी तथा कैरियर कॉलेज चिटकाकानी के संयुक्त तत्वाधान में बड़े हर्ष व उल्लास के साथ 76वा गणतंत्र दिवस आयोजित हुआ | श्री मुकेश अग्रवाल ( डायरेक्टर सर) के द्वारा आयोजन को लेकर पूर्व दिवस ही तैयारियां के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए | महाविद्यालय परिसर में आयोजित पर्व में मुख्य अतिथि श्रीमती कदम्ब त्रिपाठी ( प्राचार्य )जीएनएम और हेमांगी गुप्ता प्राध्यापक (आईटी ) की उपस्थिति में आयोजित हुआ | मुख्य अतिथि जी के द्वारा सर्वप्रथम भारत माता एवं मां शारदे जी की प्रतिमा पर पूजा अर्चना किया गया | ध्वजारोहण करने के पश्चात राष्ट्रगान एक सुर में सभी स्टाफ व छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रारंभ किए , तत्पश्चात हमारे देश की आन बान शान तिरंगे झंडे को सलामी दी गई | सलामी देने के साथ उपस्थित छात्र छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट कर गगनचुंबी राष्ट्रीय नारे लगाए गए | तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमती कदम्ब त्रिपाठी ( प्राचार्य )जीएनएम ने अपने भावुकपूर्ण उद्बोधन में इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर रायगढ़ के वीर सपूत शहीद विप्लव त्रिपाठी को याद करते हुए देश के कुर्बानी देने के लिए सभी के आंखों में आंसु की धारा बह गई । कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के प्राचार्य शंभु खम्हारी के द्वारा गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाले । इसके बाद फार्मेसी विभाग और नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक राष्ट्रीय गीत , नृत्य और भारतीय संविधान के बारे में अपने भाषण प्रस्तुत किए | कार्यक्रम का सफल व प्रभावी मंच संचालन सुश्री महक पांडे और सचिन गुप्ता जी फार्मेसी कॉलेज के द्वारा किया गया | गणतंत्र दिवस के इस पावन पर्व में कार्यरत सभी स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा तथा सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति शत प्रतिशत रही |

Exit mobile version