Site icon दो कदम आगे

निगम आयुक्त ने शहर के निर्माणाधीन सड़को का किया निरीक्षण

मौके पर गुणवत्ता का किए जांच, निर्धारित समय में सड़क निर्माण पूर्ण करने के दिए निर्देश

सड़को के निर्माण से जनसामान्य को मिलेगी राहत

रायगढ़। रायगढ़ में नगरीय क्षेत्र में जनसामान्य को राहत दिलाने एवं यातायात सुगम बनाने शहर के विभिन्न क्षेत्र में बीटी सड़कों निर्माण किया जा रहा है। जिसका आज आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आज निगम क्षेत्र के सत्तीगुड़ी चौक से कोतरा रोड , निगम कार्यालय से छतमुड़ा चौक तक एवं गोगा राइस मिल तक विभिन्न सड़कों का निरीक्षण किया । उन्होंने मौके पर सड़क निर्माण की गुणवत्ता एवं डामर के तापमान एवं उसकी मात्रा की जांच किए। उन्होंने गुणवत्ता एवं तय समय सीमा का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि निगम अंतर्गत जर्जर सड़को की मरम्मत एवं निर्माण से लोगों का आवागमन सुलभ होगा और यातायात सुगम होगा। जिसके तहत शहर के गोगाराइस मिल के पास निर्माणाधीन बीटी रोड निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिसमें 9 विभिन्न स्थानों के बीटी रोड शामिल है।

Exit mobile version