Site icon दो कदम आगे

अधिकारी-कर्मचारियों ने ली मतदाता शपथ

रायगढ़, कलेक्टोरेट परिसर में आज कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से मतदाता शपथ लिए। सभी ने शपथ किया कि हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें। इस अवसर पर ज्वाइंट कलेक्टर श्री राकेश कुमार गोलछा, जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह, जिला अल्प बचत अधिकारी श्री जगजीवन राम जांगड़े, कार्यालय अधीक्षक श्री सतीश कुमार सिन्हा, सहायक अधीक्षक श्री राजेश मेहरा सहित जिला कार्यालय के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version