सभी चौक चौराहों में 22 Jan 2024 तक बजेगी राम भजन और राम धुन ।
अयोध्या में 22 जनवरी 2024 के भव्य कार्यक्रम की तैयारी के लिए कैबिनेट मंत्री ओ पी चौधरी ने नवा रायपुर अटल नगर के सभी चौक पर श्री राम जी के भजन एवं भक्ति गीत प्रसारण के निर्देश अटल नगर प्राधिकरण को दिए। उन्होंने आम जानता कि सुविधा एवं आस्था के लिए 22 जनवरी 2024 को होने वाले भव्य कार्यक्रम के सीधे प्रसारण नवा रायपुर में लगे बड़े LED स्क्रीन पर भी LIVE दिखाए जाने के लिए सीईओ नवा रायपुर को निर्देशित किया ।
उल्लेखनीय है कि भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी की पहल अन्तर्गत नवा रायपुर स्मार्ट सिटी में 20 चौक / चौराहों पर आम जानता कि सुविधा एवं जानकारी प्रदाय करने के लिए स्पीकर/PA सिस्टम इनस्टॉल किए गए है । इसके अतिरिक्त 7 जगह भव्य / बड़े साइज के LED स्क्रीन भी इनस्टॉल किए गए हैं। ओ पी चौधरी ने नवा रायपुर के लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है, इस से नवा रायपुर के लोगों को अयोध्या में होने वाले भव्य कार्यक्रम से जुड़ने का एक और आसान रास्ता मिलेगा
नवा रायपुर होगा राममय Hon’ble MinisterOP Choudhary ने जारी किया निर्देश
