Site icon दो कदम आगे

कार्य में लापरवाही बरतने वाले दो लोगों को कारण बताओ नोटिस – क्षत्रिय

पूरक वेतन वाले फाइलों को प्राथमिकता से करे निराकरण

अच्छे कार्य करने के करने वाले कर्मचारियों को किए जाएंगे प्रोत्साहित

रायगढ़।निगम कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय की अध्यक्षता में आज निगम कार्यायल में समय सीमा की बैठक ली गई बैठक के दौरान निगम कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने लंबित फाइलों का जल्दी निराकरण करने के निर्देश दिए। जगतपुर में प्राथमिक शाला मतदान केंद्र भवन को डिस्मेंटल की प्रक्रिया जल्द शुरू करने को कहा। स्थापना विभाग को पूरक वेतन के फाइलों को प्राथमिकता के साथ जल्दी निपटारा करने तथा कर्मचारियों की समस्या का समाधान करने और पार्ट पेमेंट की प्रक्रिया को जल्दी करने के निर्देश दिए। ओर अनाधिकृत रूप से कार्य में अनुपस्थि रहने तथा उनके विरुद्ध आए शिकायत के संबंध में कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश ,शहर के 19 तालाबों सौंदर्यीकरण का टेडर की प्रकिया को पूरा करने तथा शहर में जहां जहां अतिक्रमण को हटाया गया उसके लिए यातायात विभाग को ई चालान हेतु पत्र लिखने की बात कही गई साथ ही सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को आवक जावक के पत्र को मार्क करा कर तत्काल जवाब प्रस्तुत करने कहा। वहां विभाग को सभी स्वच्छता वाहनों में मुनादी के लिए स्पीकर को अपडेट करने के निर्देशित किए। तथा राजस्व विभाग में भवन नामांतरण एवं राजस्व वसूली में तेजीनलने के निर्देश दिए।बैठक के अंत में कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने शुक्रवार हो अमृत मिशन के मुख्य पाइप के पीडब्ल्यूडी के जेसीबी के दौरान डेमेज हो जाने ओर शहर में पानी सप्लाई प्रभावित होने के कारण 24 घंटे दिन रात कार्य कर पालनी सप्लाई पुनः चालू कराने के लिए कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया और जल विभाग प्रभारी सूरज देवांगन एवं जल विभाग की पूरी टीम को कार्य की पप्रशंसा कर उन्हें प्रोत्साहित भी किया।

Exit mobile version