दो कदम आगे

अवैध कबाड़ पर पूंजीपथरा पुलिस कार्रवाई जारी, दो कार्रवाई में ₹1.87 लाख का स्क्रैप पकडा, दो आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़* । एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में अवैध कबाड़ परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। पूंजीपथरा पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल *6 टन 620 किलोग्राम* कबाड़, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,87,000 है। *पहली कार्रवाई*: कल 28 दिसंबर को निरीक्षक राकेश मिश्रा थाना प्रभारी पूंजीपथरा को मुखबीर से मिली सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सलासर चौक शनि मंदिर के पास माजदा वाहन (क्रमांक CO11BM-6416) को रोका गया। वाहन में करीब *4 टन 500 किलोग्राम स्क्रैप* लोड था, जिसकी कीमत *₹1,41,000* है। आरोपी वाहन चालक परदेशी यादव (उम्र 32 वर्ष, निवासी छिंदमुडा, जिला सक्ती) के पास कबाड़ से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं थे। *दूसरी कार्रवाई*: आज पूंजीपथरा पुलिस द्वारा ग्राम गेरवानी में मुखबिर की सूचना पर टाटा माजदा (क्रमांक CG13AR1693) को पकड़ा गया। वाहन में *2,120 किलोग्राम कबाड़* लोड था, जिसकी कीमत *₹46,000* है। आरोपी वाहन चालक नामधारी विश्वकर्मा (उम्र 32 वर्ष, निवासी दीनदयाल कॉलोनी, रायगढ़) के पास भी कबाड़ परिवहन के वैध दस्तावेज नहीं थे। *कुल जप्ती:* दोनों मामलों में कुल **6 टन 620 किलोग्राम कबाड़** और दो वाहनों को जप्त किया गया। दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ थाना पूंजीपथरा में पृथक-पृथक *धारा 35(क)(ड) BNSS/303(2) BNS* के तहत इस्तगासा पंजीबद्ध कर कार्रवाई किया गया है। कार्रवाई में प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत, विनीत तिर्की, आरक्षक ओमप्रकाश तिवारी, और अभिषेक द्विवेदी शामिल थे।

Exit mobile version