Site icon दो कदम आगे

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आज लॉटरी,42आवेदकों का लाटरी के माध्यम से चयन जारी

रायगढ़। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आज नगर निगम सभा कक्ष में लाटरी के माध्यम से चयन कराया गया।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बड़े अतरमुड़ा में कुल 20 मकान ओर 20 हितग्राही , भगवानपुर में कुल मकान 4 मकान जिसमें केवल 01 हितग्राही , कृष्ण वाटिका में कुल 17 मकान में 14 हितग्राही और मां विहार में कुल 11 मकान में से कुल 7 हितग्रहियों को मकान आबंटित हुआ। प्रधानमंत्री मंत्री आवास लॉटरी सिस्टम अपर कलेक्ट रिशा ठाकुर जी की अध्यक्षता में आबंटन समिति के समक्ष विडियोग्राफी और पारदर्शिता के साथ 42 मकान का चयन कराया गया।साथ ही साथ पात्र हितग्राहियों को आबंटित मकान का किस्त जमा करने हेतु एक माह का समय देते हुए लोन हेतु अनुबंधित बैंक स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस से कराने की सुविधा हेतु हितग्राहियों को जानकारी दिया गया।उक्त लॉटरी में अपर कलेक्ट रिशा ठाकुर, नोडल अधिकारी अमरेश लोहिया, सहायक नोडल अधिकारी रिषी राठौर, कार्यालय अधीक्षक रामनारायण पटेल, राजस्व निरीक्षक हरिकेश्वर लकड़ा, उपस्थित थे।

Exit mobile version