Site icon दो कदम आगे

पटवारी कर रहे काली पट्टी लगा कर हड़ताल

रायगढ़ , छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ के बैनर तले रायगढ़ जिले के पटवारी अब ऑन लाइन कार्य के विरोध में काली पट्टी लगा कर कार्य कर रहे हैं वही ऑन लाइन कार्य का बहिष्कार कर दिया है।यही कारण है कि अब लोगों को राजस्व संबंधी कार्य कराने के लिए परेशानियां बढ़ गई हैं। पटवारियों का कहना है कि ऑन लाइन कार्य से बहुत ही दिक्कतें आ रही हैं। साथ ही ऑनलाइन कार्य के लिए सरकार के द्वारा किसी भी प्रकार का संसाधन नहीं दिया जाता है। अध्यक्ष भागवत कश्यप ने बताया कि कई बार ज्ञापन और विरोध प्रदर्शन करने के बाद भी सरकार पटवारियों पर ध्यान नहीं दे रही है। अब पूरे प्रदेश के पटवारी ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार कर काली पट्टी लगाकर विरोध कर रहे है। उनका कहना है कि जबतक मांगे पूरी नहीं होगी तबतक पटवारियों का हड़ताल जारी रहेगा।

Exit mobile version