रायगढ़, प्रदेश के किसानों के साथ हो रही वादाखिलाफी,बढ़ते अपराध,कांग्रेस नेताओं पर झूठे एफआईआर एवं विभिन्न मुद्दों को लेकर आज जिला कॉंग्रेस कमेटी से युवक कांग्रेस ने बाइक रैली निकाली एवं कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। रायगढ़ पुलिस भी घेराव के दौरान दल बल के साथ मुस्तैद रही । घेराव के दौरान युवक कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदेश के भाजपा सरकार एवं रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी के खिलाफ नारेबाजी की।कलेक्टर के नाम युवक कांग्रेस ने 10 बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश में भाजपा सरकार के एक साल ही अभी पूरे हुए है और एक साल में ही जनता परेशान हो गई है। भाजपा सरकार किसानो से वादा खिलाफी कर रही है। अपराध के मामलों में बढ़ोत्तरी, नशे के व्यापार में बढ़ोत्तरी लेकिन भाजपा सरकार अंकुश नहीं लगा पा रही है। स्थानीय युवाओं के लिए बेरोजगारी की बढ़ती समस्या, उद्योगो से निकलने वाले धूल धुएँ, डस्ट से रायगढ़ जिले का वातावरण प्रदूषित हो गया है। भाजपा सरकार किसानों से धान खरीदी सुचारू रूप से नहीं की जा रही है और भेदभाव करते हुए धान खरीदी की जा रही है। युवक कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द इन समस्याओं का निराकरण नहीं होता है तो युवक कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।