Site icon दो कदम आगे

जोन स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का कोतरा स्कूल आज से हुआ प्रारंभ

रायगढ़। रायगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोतरा के प्रांगण में जोन स्तरीय पांच संकुल का सांस्कृतिक एवं क्रीडा प्रतियोगिता संकुल केंद्र – कोतरा,तारापुर ,तरकेला,धनागार, कुसमुरा ,का आज शुरुआत की गई संकुल प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों ने मिलकर मां सरस्वती पर दीप प्रज्वलित कर आज के कार्यक्रम की शुरुआत की ,।इस कार्यक्रम में लगभग 200 विद्यार्थियों ने कबड्डी खो खो रिले रेस,गोला फेक आदि प्रतियोगिता में अपने-अपने संकुल स्तर से चयनित होकर जॉन स्तर में भाग लिया। इस कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों का जोश एवं उमंग देखने को मिला, सभी चयनित विद्यार्थियों ने बढ़कर का हिस्सा लेते हुए अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सीएससी एवं शिक्षकों ,एवं विशेष रूप से कोतरा प्रांगण में आयोजित होने के वजह से वहां के सभी शिक्षकों का योगदान सराहनी रहा।

Exit mobile version