Site icon दो कदम आगे

नवनीत सेवा समिति के आयोजन में ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का सफल समापन

किरोड़ीमल नगर में खेल उत्साह का अनोखा संगम

किरोड़ीमल नगर में नवनीत सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। इस आयोजन का शुभारंभ जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (JSPL) के कार्यकारी निदेशक श्री शुभ साची बंदोपाध्याय, सीएसआर प्रमुख श्री रोचक भारद्वाज, और लाइजिंग प्रमुख श्री संजीव चौहान के कर-कमलों से दीप प्रज्वलित कर किया गया। नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सुनीता मोहन विश्वकर्मा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री विजय कुमार अग्रवाल, और नगर पंचायत की पूर्व प्रत्याशी श्रीमती बेबी ठाकुर की उपस्थिति ने इस आयोजन को विशेष बनाया।JSPL के श्री शुभ साची बंदोपाध्याय ने प्रतीकात्मक टॉस उछालकर प्रतियोगिता की शुरुआत की। उन्होंने खेल को शारीरिक और मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए JSPL की ओर से प्रतियोगिता के लिए टेंट, लाइट, जर्सी, जूते, और विजेता टीमों को शील्ड प्रदान करने का विशेष योगदान दिया।विशिष्ट अतिथियों का समर्थन और सराहनाप्रतियोगिता के दौरान नगर और जिले के प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्री अजय कुमार अग्रवाल, श्री मोहन विश्वकर्मा, और श्री बालकृष्ण साहू ने खिलाड़ियों को उपहार दिए। बाबा की रसोई वृंदावन चौक, श्री श्याम श्री सत्यनारायण बाबा धाम ट्रेलर मालिक संघ के अध्यक्ष श्री आशीष यादव ने खिलाड़ियों के भोजन की व्यवस्था की।छत्तीसगढ़ ग्रामीण कबड्डी संघ के कोच श्री लीलाधर चौहान ने रेफरी के रूप में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया। नगर पंचायत के गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिष्ठित व्यवसायियों ने भी इस आयोजन में भरपूर सहयोग दिया।प्रतियोगिता के नतीजे और पुरस्कारप्रतियोगिता में देवरी (शक्ति) की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन्हें नवनीत सेवा समिति के सचिव श्री रविंद्र कुमार द्वारा 31,000 रुपये नगद पुरस्कार और शील्ड प्रदान की गई। दूसरा स्थान बग्बुड़वा की टीम को मिला, जिन्हें डॉ. भानु प्रताप पटेल और श्री बृजकिशोर सिंह ठाकुर ने 15,000 रुपये नगद और शील्ड देकर सम्मानित किया।तीसरा स्थान मधुबन टीम को मिला, जिन्हें 5,100 रुपये नगद और शील्ड प्रदान की गई। चौथे स्थान पर रही टीम को भी 5,100 रुपये और शील्ड के साथ सम्मानित किया गया।समापन समारोह में उत्साह और प्रेरणा का संगमसमापन समारोह के मुख्य अतिथि रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल और खरसिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्री महेश साहू थे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला।आयोजन की सफलता में कई हाथों का सहयोगआयोजन को सफल बनाने में मंच संचालक श्री राजकिशोर सिंह, व्यवस्थापक श्री मोहन विश्वकर्मा, श्री बलराम विश्वकर्मा, लखन साहू, बाल्मीकि चौहान, मनोज सिदार, राकेश विशवकर्मा, और दीपक ठाकुर ने अहम भूमिका निभाई। खेल मैदान को व्यवस्थित करने में दीपक मौर्या, राजकुमार सिंह, अमर मौर्य, अभीषेक गुप्ता, वरूण चौहान, अमित चौहान, राहुल राज, रितेश पटेल, नीरज ठाकुर, दीपेंद्र शर्मा, धीरज, मिथलेश कुशवाहा, प्रिंस मौर्य और अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।नवनीत सेवा समिति की प्रतिबद्धताआयोजन समिति के सचिव श्री रविंद्र मौर्य ने खिलाड़ियों, दर्शकों, और समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि समाज में खेल के महत्व को भी उजागर करते हैं।खेल भावना का उत्सव और सामुदायिक सहयोग का प्रतीक, यह प्रतियोगिता नवनीत सेवा समिति और किरोड़ीमल नगर के लिए गर्व का विषय रही।

Exit mobile version