Site icon दो कदम आगे

मांड उच्च स्तरीय सेतु पर मरम्मत कार्य के चलते 12 दिसम्बर तक भारी वाहनों को किया गया प्रतिबंधित

रायगढ़, राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 216 (नया क्र.-153)के कि.मी.27/8-10 में विद्यमान माण्ड उच्च स्तरीय सेतु का मरम्मत कार्य प्रगति पर है। प्रगतिरत कार्य में एक्सपांसन ज्वाइंट बदलने एवं मॉस्टीक एस्फाल्ट का कार्य किए जाने हेतु सेतु में परिचालित होने वाले भारी वाहनों को 12 दिसम्बर 2024 तक प्रतिबंधित किया गया है। प्रतिबंध के दौरान उक्त यातायात को वैकल्पिक मार्ग को रायगढ़ से सराईपाली व्हाया कोड़ातराई-पुसौर-सरिया-बरमकेला-दानसरा होते हुए परिचालित किया गया है।

Exit mobile version