Site icon दो कदम आगे

कॉमन लॉ टेस्ट में शामिल होने के पहले उम्मीदवारों को ओपी ने दी बधाई

रायगढ़ :- वित्त मंत्री विधायक रायगढ़ ओपी चौधरी ने सोशल मंच से जारी संदेश के जरिए कॉमन लॉ टेस्ट में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को बधाई प्रेषित की है। वित्त मंत्री ओपी ने कहा ने कहा यह परीक्षा कैरियर के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ निर्धारित साबित होगी । साथ ही जीवन के निर्धारित लक्ष्य एवं सपनों को साकार करने का अहम कदम भी होगा। ओपी चौधरी ने युवाओं को मोटिवेट करते हुए कहा परीक्षा अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने का सुअवसर है। युवा पूरे आत्मविश्वास एवं शांतिपूर्वक चिंतन के साथ परीक्षा में शामिल होकर पूरी क्षमता के साथ परीक्षा में सफल हो। अथक मेहनत का फल सदैव लाभदाई होता है। अपनी बेहतर शुभकामनाओं को युवाओं के साथ बताते हुए ओपी ने कहा युवा सफलता की नई ऊँचाइयों को छूकर पूरी दुनिया को बताये कि आत्मविश्वास मेहनत और जुनून से सफलता की कहानी किस तरह आसानी से लिखी जा सकती है।

Exit mobile version