Site icon दो कदम आगे

एस ई सी एल अंतरक्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में दीपिका क्षेत्र विजयी

रायगढ़ क्षेत्र के छाल उपक्षेत्र में आयोजित त्रि दिवसीय अंतरक्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में बेहतरीन खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच में दीपिका क्षेत्र ने गेवरा क्षेत्र को रोमांचक मैच में शिकस्त देते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया और विजेता घोषित हुए। विजेता टीम को मुख्य अतिथि द्वारा विजेता ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर कंपनी स्टीयरिंग कमिटी, कंपनी वेलफेयर बोर्ड, कंपनी सुरक्षा बोर्ड एसटी/ एस सी/ओबीसी कोआर्डिनेशन काउंसिल, सिस्टा के माननीय सदस्यों एवं बिलासपुर मुख्यालय से उच्चाधिकारीगण की गरिमामई उपस्थिति से कार्यक्रम में भव्यता आ गई। इसके साथ– साथ रायगढ़ क्षेत्र के विभागाध्यक्ष, श्रम संगठनों के प्रतिनिधिगण,एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए खिलाड़ी एवं कोच के अतिरिक्त कर्मचारियों की अधिकाधिक उपस्थिति रही।कार्यक्रम के भव्य समापन समारोह में मुख्य अतिथि आदरणीय डॉ हेमंत शरद पांडे साहब, महाप्रबंधक रायगढ़ क्षेत्र द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया गया और उनके खेल प्रतिभा की तारीफ करते हुए सुखद भविष्य की कामना की।महाप्रबंधक रायगढ़ क्षेत्र के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित इस त्रि दिवसीय अंतरक्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता 2024 में शामिल सभी टीमों ने खेलभावना के तहत उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।दिनांक 27/11/24 से 29/11/24 तक आयोजित इस त्रिदिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 14 टीम ने भाग लिया जिनके मध्य 18 लीग मैच, 4 क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। इस दौरान कुल 25 मैच खिलाड़ियों के मध्य खेला गया। प्रतियोगिता के अंत में श्री एल.ऐन.चंद्र , प्रबंधक (कार्मिक) द्वारा आयोजन में उपस्थित मुख्य अतिथि महोदय सहित समस्त गणमान्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया साथ ही आयोजन को सफल बनाने हेतु प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुटी पूरी टीम का धन्यवाद किया

Exit mobile version