बसना – राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता 2024 बिलासपुर में महासमुंद के कराटे खिलाड़ियों ने चार गोल्ड मेडल जीते। आल इंडिया कराते शोतोकान एसोसिएशन डो एवं कराटे एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के बैनर तले में आयोजन हुआ। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष दीपक गाडगे सिका छत्तीसगढ़ के अलावा सभी जिले के ऑफिसयल कोच सहित 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया।महासमुंद जिले के कोच डिजेन्द्र कुर्रे के अगुवाई में खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें चार खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीतकर अपने जिले का नाम रोशन किया। जिसमें बालक वर्ग में भूपेश बारीक़ 50 किलोग्राम वजन वर्ग में गोल्ड मेडल, 45 किलोग्राम में कृष्णाकांत चौधरी गोल्ड मेडल, बालिका वर्ग में सोनिया भारद्वाज 50 किलोग्राम वजन वर्ग में गोल्ड मेडल, ट्विंकल सिदार 45 किलोग्राम वजन वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। साथ ही साथ कराटे कोच डिजेन्द्र कुर्रे को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।चारों खिलाड़ी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल भवरपुर के छात्र है। उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्राचार्य एवं शिक्षकों ने बधाई प्रेषित किये है।
राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में इस जिले कि झोली में चार गोल्ड मेडल
