रायगढ़:~28 CG बटालियन एन सी सी रायगढ़ के कमान अधिकारी कर्नल हेमंत झा और एडम अफसर कर्नल प्रवीण तेवतिया जी के मार्गदर्शन में 74वीं एन सी सी स्थापना दिवस को भव्य,यादगार,और सर्व जन का कार्यक्रम बनाने के उद्देश्य से एक विशेष बैठक आहुत कर अपने अधीनस्थ सभी आर्मी स्टॉफ और समस्त एसोसिएट एनसीसी अधिकारीयों को अपनी मंशा अनुरूप कार्य करने की बात सबके समक्ष रखी।उन्होंने बताया कि क्यों ना हम इस मर्तबे अपने अपने संस्था से ऊपर उठ कर पूरे शहर में आम जनों के बीच जाकर कुछ ऐसा अनुकरणीय कार्य करें जिससे ज्यादातर जन लाभ की स्थिति निर्मित हो और समाज को साथ जोड़कर हम उद्देश्यपरक कार्य कर सकें।इसके तहत क्यों ना हम शहर में एक शानदार पैदल और सायकल रैली का आयोजन करे,शहर के विभिन्न चौंक में स्थापित महान विभूतियों की प्रतिमा की सफाई करें,रक्तदान करें,और जनजागरुकता के क्रम में भी थैलीसीमिया के विषय में जागरूकता का प्रसार करें,साथ ही एक शानदार समारोह भी हम अपने मुख्य आयोजन स्थल में संपादित करें जहां सभी 600 कैडेट्स उक्त स्थापना दिवस समारोह में शामिल हो सकें।कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कर्नल हेमंत झा सर ने सभी से सहयोग और जिम्मेदारी उठाने का आग्रह किया साथ ही उन्होंने पूरे कार्यक्रम के लिए कमान अधिकारी कर्नल प्रवीण तेवतिया और सूबेदार मेजर राजकुमार को नोडल अधिकारी के तौर पर कार्य करने को आदेशित किया।प्रातः 8:00 बजे से शहर के मुख्य चौराहे हेमू कालानी चौंक में एनसीसी दिवस का पंडाल सज धज कर तैयार हो गया और कैडेट्स अपनी उपस्थिति बड़ी संख्या में दर्ज कराते गए,शहर के भीड़ भरे चौराहे में ncc की इतनी बड़ी गतिविधि होते देख सभी आमजन अधिकाधिक संख्या में शामिल होते गए और कमान अधिकारी के आते ही उनके उद्बोधन पश्चात NCC सॉन्ग के गायन ने पूरी जनसैलाब को मंत्रमुग्ध कर लिया फिर हुवा जयकारों का शंखनाद और रैली के तौर पर एक विशाल कैडेट्स का समूह जो कि पूरे जोश के साथ आज के दिवस पर अपने ncc दायित्वों की पूर्ति के लिए प्रतिबद्ध दिखाई दे रही थी,आंबेडकर चौंक में रैली का समापन किया गया।रैली से पूर्व सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं पर दस दस की संख्या में वरिष्ठ कैडेट्स को पूरी समग्रता और गंभीरता से सफाई के लिए लगाया गया था और उन्हें खास एहतियात दी गई थी कि सफाई में कोई भी कोताही ना बरती जाए साथ ही खुद की सुरक्षा और स्थल की पवित्रता को सर्वोपरि जान कर कार्य करें,सफाई पश्चात महापुरुषों को माल्यार्पित किया जाना भी सुनिश्चित कर ही सफाई अभियान को पूर्ण किया जाए। इन कार्यक्रमों की सफलता पश्चात आज के इस स्थापना दिवस कार्यक्रम को पूर्ण सफलता मिलनी थी मुख्य समारोह के आई टी कॉलेज गढ़उमरिया में आयोजित रक्तदान और थैलीसीमिया जागरूकता के कार्यक्रमों से जिसके लिए पूर्व से ही सभी तैयारियों का जायजा कमान अधिकारी महोदय ने ले रखा था और सभी की भव्य उपस्थिति में उक्त दोनों कार्यक्रमों को सत प्रतिशत सफल बनाया गया,लगभग 150 कैडेट्स,10 आर्मी स्टॉफ,4 एनसीसी अधिकारीयों ने रक्तदान के इस सुनहरे अवसर पर खुद को दानदाता बनाया।इस अवसर पर इन दोनों विषयों पर पेंटिंग की प्रतियोगिता में शामिल और विजयी प्रतिभागियों की पेंटिंग्स को प्रदर्शनी हेतु लगाया गया था जिनकी खूब सराहना हुई।इन सभी कार्यक्रमों के पश्चात बारी थी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की जिसकी पुरजोर तैयारी कैडेट्स ने कर रखी थी और समारोह की मुझे छटा भी इन्हीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बनी,सभी कैडेट्स ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुतियों से सबको प्रसन्न किया और परिणाम में स्थान पाने की प्रतिस्पर्धा में जजों को मनमोहक प्रस्तुतियां दिखलाई।कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात कमान अधिकारी कर्नल हेमंत झा ने सभी विजेता और मुख्य भूमिका निभाने वाले कैडेट्स को पुरस्कृत किया साथ ही आज के कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु सभी आर्मी और सिविल स्टॉफ को दिली आभार जताया गया।सबसे खास और अहम रहा के आज के रक्तदाताओं की लंबी फेहरिस्त में बटालियन के मुखिया द्वय कर्नल हेमंत झा और कर्नल प्रवीण तेवतिया ने भी रक्तदान किया।साथ ही बटालियन के ऊर्जावान ncc अधिकारी लेफ्टिनेंट शारदा घोघरे व सेकंड अफसर किरण कुमार पटेल ने भी रक्तदान कर सौभाग्य की दात्री बनें।