कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने नवनिर्वाचित सदस्यों को दिलाई शपथ

रायगढ़, कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कलेक्टे्रट सभा कक्ष में जिला रेडक्रॉस प्रबंध समिति के सदस्यों की बैठक में नवनिर्वाचित 18 सदस्यों को शपथ दिलाई। इस दौरान 18 सदस्यों में से चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, कोषाध्यक्ष, राज्य प्रबंधन समिति हेतु प्रतिनिधि निर्वाचित किए जाने नाम प्रस्ताव आमंत्रित किए गए।
जिसमें सदस्यों को उपरोक्तानुसार पदों पर चयन हेतु प्रस्तावक समर्थकों द्वारा नाम सुझाए गए। तत्पश्चात जिसमें डिप्टी कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी श्री महेश शर्मा द्वारा सर्व सहमति से चेयरमेन श्री मुकेश शर्मा, वाइस चेयरमैन श्री संतोष कुमार टिबरेवाल, कोषाध्यक्ष श्री रामनिवास मोडा, राज्य प्रबंध समिति के प्रतिनिधि श्री संतोष अग्रवाल को निर्वाचित घोषित किया गया।
बैठक में निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रबंध समिति हेतु विभागीय पदेन सदस्य के लिए पुलिस अधीक्षक, रायगढ़, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रायगढ़, वन मण्डलाधिकारी, रायगढ़, वन मण्डलाधिकारी, धरमजयगढ़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रायगढ़, अनुविभागीय अधिकारी, (राजस्व) रायगढ़, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक, किरोड़ीमल शासकीय जिला चिकित्सालय रायगढ़, आयुक्त, नगर पालिक निगम रायगढ़, कार्यपालन अभियंता, लोकनिर्माण विभाग रायगढ़, कार्यपालन अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग रायगढ़, उप संचालक, समाज कल्याण रायगढ़, उप संचालक, खनिज विभाग रायगढ़, क्षेत्रीय अधिकारी, पर्यावरण संरक्षण मण्डल रायगढ़, सहायक आयुक्त आबकारी विभाग रायगढ़, जिला शिक्षा, अधिकारी रायगढ़, महाप्रबंधक, उद्योग एवं व्यापार केन्द्र रायगढ़, कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास रायगढ़, प्राचार्य, जिला अग्रणी किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़, जिला अग्रणी बैंक, रायगढ़ द्वारा प्रस्ताव रखा गया। जिसको सामान्य सभा की बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सहमति दी गई।
कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहे हैं। इसी प्रकार रेडक्रॉस सोसाइटी के जन औषधि केन्द्र बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनऔषधि के पंजीकृत कराने हेतु प्रशासन द्वारा सहयोग किया जाएगा ताकि जन सामान्य को सस्ती दवाइयां उपलब्ध हो सके। इस दौरान उन्होंने रेडक्रॉस की गतिविधियों को बढ़ाने की भी निर्देश दिए जिससे अधिकाधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ.बी.के.चंद्रवंशी, श्री संतोष अग्रवाल श्री मुकेश शर्मा, डॉ.हबेल सिंह उरांव, डॉ.भानु प्रताप पटेल, डॉ.मुकुंद अग्रवाल, श्री राम निवास मोडा, श्री अनिल कुमार अग्रवाल, प्रो. अंबिका वर्मा, श्री दिनेश कुमार अग्रवाल, श्री प्रेम नारायण मौर्य, श्री गोपी सिंह ठाकुर, डॉ.सिद्धार्थ सिन्हा, श्री शिव कुमार शर्मा, श्री विरेंद्र कुमार सिंह, श्री संजीव चौहान, श्री विजय अग्रवाल, श्री दीपक डोरा सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *