खरसिया | ग्राम पंचायत पामगढ़ के गौंटिया सनत पटेल के मां स्व.मैनकुवंर पटैल लगभग उम्र 60 वर्ष के थे जो कुछ समय से अस्वस्थ चल रहा था जिसका 11 नवम्बर को अंतिम सांस ली जिसका दशकर्म एवं चंदनपान 20 नवंबर दिन बुधवार को हुआ जिसमें भारतीय जनता पार्टी ज़ोंबी मंडल के युवा मोर्चा प्रभारी जयप्रकाश डनसेना, भाजयुमो अध्यक्ष दिनेश पटेल, महामंत्री सुकलाल डनसेना, ओमप्रकाश डनसेना,किसान मोर्चा महका मंडल अध्यक्ष नूतन पटेल,बजरंग यादव, सहित पहुंच कर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए|