रायगढ़। निगम कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय ने वाहन एवं स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अपने कार्यों में सुधार लाने के निर्देश सभी कर्मचारियों को दिए। कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने निगम सभाकक्ष में बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी की उपस्थिति का एक अनिवार्य समय निश्चित है। इस दौरान ही उपस्थित देनी होगी और ड्यूटी समय के दौरान अपने कार्यों को पूरी ईमानदारी से करनी होगी। उन्होंने सुबह 6.30 बजे के बाद निष्ठा एप से उपस्थिति क्लोज करने के निर्देश सभी सफाई दरोगा एवं वाहन विभाग सुपरवाइजर को दिए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जीएफसी स्टार रेटिंग और स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम आएगी। इसके लिए हमें अभी से तैयारी करनी होगी। स्वच्छता को लेकर वाहन उपलब्धता के लिए सफाई एवं वाहन विभाग आपस में सामंजस्य स्थापित करें और स्वच्छता के लिए पर्याप्त वहां उपलब्ध कराएं। सफाई कार्य में लगे सभी वाहनों का रूट तय होगा और उसी क्षेत्र में वाहन से कचरा उठाने का काम होगा। उन्होंने वाहनों के मरम्मत के संबंध में चर्चा करते हुए उन्होंने वाहनों के बार-बार खराब होने की स्थिति में संबंधित ड्राइवर का औचित्य स्पष्टीकरण निर्धारित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आप सभी बेहतर कार्य कर रहे हैं और आप सभी के सहयोग से ही स्वच्छता रैंकिंग में और बेहतर प्रदर्शन होगा। स्वास्थ्य विभाग के स्वच्छता सुपरवाइजर, सफाई दरोगा को आगे आने वाले 25 दिनों में शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सफाई दरोगा को उनके जोन में ही सफाई कर्मचारियों की निष्ठा एप से उपस्थित लेने और 6:30 के बाद उपस्थित नहीं लेने की बात कही। इस दौरान उन्होंने सुपरवाइजर को सुबह 6:15 बजे तक अपनी उपस्थिति निष्ठा एप में दर्ज करने करने एवं उपस्थित सभी कर्मचारियों की ग्रुप फोटो ग्रुप में शेयर करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी वार्डों के जीवीपी पॉइंट का चिन्हांकित करने और उन्हें आने वाले समय में रूट वाइज खत्म करने की बात कही। इस दौरान सभी स्वच्छता सुपरवाइजर से जीवीपी या कचरा डंपिंग पॉइंट की जानकारी और साप्ताहिक सफाई रूट चार्ट कार्ययोजना की लिखित में पत्र लिया गया। जीवीपी या डंपिंग पॉइंट के सफाई के दौरान बिफोर एवं आफ्टर फोटोग्राफ्स ग्रुप में शेयर करने के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने कहा कि आप सभी बेहतर काम करते हैं, लेकिन इसको वहां के निवासियों पब्लिक को भी बतानी होगी। आप हफ्ते में 2 दिन सभी वार्ड के सभी गली मोहल्ले में पहुंचे ऐसी कार्ययोजना पर कार्य सभी को करना है।वार्डों के गली मोहल्ले की सफाई, नाली सफाई करने के बाद वहां के निवासियों को भी इसकी जानकारी दें, ताकि उन्हें उनके गली मोहल्ले में सफाई होने की सही जानकारी हो। इस दौरान उन्होंने शहर के कमर्शियल एरिया में नाइट स्वीपिंग शाम के समय शुरू करने और दुकानों से निकले कचरे को लेने के लिए शाम 7:30 से रात 9 बजे तक शहर के मुख्य कमर्शियल क्षेत्र में वाहन निकालने के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने चौक चौराहा पर ठेला लगाने वालों को डस्टबिन रखने एवं कचरा कहीं पर भी नहीं फेंकने की कड़ी समझाइश देने की बात कही। समझाइश इसके बाद भी यदि ठेले गुमटी वालों द्वारा कचरा फेंका जाता है तो, उन पर सख्ती से पेनाल्टी करवाई करने के निर्देश सभी सफाई दरोगा को दिए। इस दौरान सफाई दरोगा, स्वच्छता सुपरवाइजर, एसएलआरएम सेंटर, सुपरवाइजर से भी सुझाव लिए गए। सुझाव में रिक्शा खराब होने पर परेशानी होने संबंधित बातें सामने आई, जिस पर कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने रविवार को सभी एसएलआरएम सेंटर में रिक्शा मरम्मत मैकेनिक को भेजने और मरम्मत की सूची बनाने के बाद सभी एसएलआरएम सेंटर में ही रिक्शा की मरम्मत करने के निर्देश वाहन विभाग प्रभारी को दिए गए। एम्पलाई ऑफ़ द मंथ से किया जाएगा सम्मानित कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने कहा कि जल, वाहन और स्वच्छता सफाई विभाग से सबसे बेहतर कार्य करने वाले एक-एक कर्मचारी को चयन किया जाएगा, जिसे एंप्लॉय ऑफ द मंथ से सम्मानित किया जाएगा। यह घोषणा हर महीने के प्रथम सोमवार को होगा। इसमें कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।जल विभाग के कार्यशैली की ली गई जानकारी कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने जल विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कुल पानी टंकिया की संख्या, पाइपलाइन विस्तार, मरम्मत की स्थिति, जलापूर्ति का समय एवं मात्रा आदि की संपूर्ण जानकारी ली और सभी से बेहतर कार्य करने और व्यवस्था को लोगों के लिए सुविधाजनक बनाने के निर्देश सभी अधिकारी कर्मचारियों को दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *