रायगढ़। प्रधानमंत्री आवास योजना मोर जमीन मोर मकान के अंतर्गत हितग्राहियों से आवेदन फार्म जमा लेने शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार दिनांक 19 नवंबर 2024 को चक्रधर नगर स्कूल एवं वेयर हाऊस सामुदायिक भवन में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें संबंधित क्षेत्र के हितग्राहियों आवेदन कर सकते हैं।
15 नवंबर से प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 का शुभारंभ शासन द्वारा किया गया है। निगम कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय के निर्देश पर शहर के विभिन्न स्थलों में शिविर का आयोजन कर हितग्राहियों से प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 मोर जमीन मोर मकान के लिए आवेदन लिए जाएंगे। रविवार एवं सोमवार को राजीव नगर में वार्ड क्रमांक 1 से 5 एवं 39, 40 के लिए एवं चांदमारी सामुदायिक भवन में वार्ड क्रमांक 6 से 11 एवं 46 के लिए शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें संबंधित क्षेत्र के हितग्राहियों ने आवेदन किया। इसी तरह 19 एवं 20 नवंबर 2024 को चक्रधर नगर स्कूल एवं वेयर हाऊस सामुदायिक भवन में शिविर का आयोजन किया होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना मोर जमीन मोर मकान के तहत आवेदन कर सकेंगे। चक्रधर नगर स्कूल में आयोजित शिविर में वार्ड क्रमांक 21 से 24 एवं 47,48 के हितग्राही और वेयरहाउस सामुदायिक भवन के शिविर में वार्ड क्रमांक 14 से 18 के हितग्राही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ लगने वाले अनिवार्य दस्तावेजों में एक परिवार में पति-पत्नी एवं अविवाहित पुत्र पुत्री शामिल होंगे। सभी का वर्चुअल आधार कार्ड की फोटो कॉपी, 31 अगस्त 2024 से पहले निगम क्षेत्र में निवासरत रहने का प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस मकान के लिए 3 लाख रुपए सालाना आय का प्रमाण पत्र एवं भूमि स्वामी से संबंधित दस्तावेज अनिवार्य किया गया है। उक्त दस्तावेजों के साथ हितग्राही शिविर पर पहुंचकर तत्काल ऑनलाइन फॉर्म रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। निगम प्रशासन द्वारा निगम क्षेत्र के सभी हितग्राहियों से शिविर पर पहुंच कर प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 योजना का ज्यादा से ज्यादा संख्या आवेदन कर लाभ उठाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *