रायगढ़। शनिवार की सुबह निगम कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय ने स्वयं उपस्थित रहकर मोबाइल के निष्ठा एप से सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति ली। इसीतरह कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने वाहन विभाग का निरीक्षण किया। निगम कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय द्वारा प्रति दिवस सुबह के समय बाइक पर सवार होकर शहर के साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है। निगम के सभी कर्मचारियों की उपस्थिति मोबाइल निष्ठा एप के माध्यम से होती है। इसमें शनिवार की सुबह कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने स्वयं से सफाई कर्मचारियों की मोबाइल से उपस्थित ली। इस दौरान अनुपस्थित कर्मचारियों की जानकारी ली गई। इसी तरह सफाई कर्मचारियों की जोन वाइज रूट चार्ट पर चर्चा की गई। इस दौरान कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने निर्धारित समय में सफाई कर्मचारी एवं वाहन विभाग के कर्मचारियों की उपस्थित निष्ठा एप में लेने और सुबह 6:30 के बाद किसी भी कर्मचारी की उपस्थित नहीं लेने निष्ठा क्लोज करने के निर्देश दिए। इसके बाद कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने वाहन विभाग का निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई में लगे ट्रैक्टर, जेसीबी, ऑटो एवं अन्य वाहनों के साथ ड्राइवर, खलासी, मैकेनिक की संख्या की जानकारी ली। इस दौरान वाहनों को डीजल देने की प्रक्रिया को भी समझ गया। संधारित रजिस्टर की भी जांच की गई। कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने स्वयं से मशीन चलाकर कर्मचारियों को वाहनों के लिए डीजल दिए। वाहन विभाग के सभी ड्राइवर को समय पर उपस्थित रहने एवं सफाई कार्यो को गंभीरता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके बाद कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने चक्रधर नगर क्षेत्र के सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। क्षेत्र के सफाई दरोगा को डंपिंग पॉइंट से नियमित कचरा उठाने और डंपिंग पॉइंट खत्म करने के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था निगम के फर्स्ट प्रायरिटी का कार्य है। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी के लिए अपने-अपने काम निर्धारित है। इन कार्यों को सभी को गंभीरता के साथ समय पर पूर्ण ईमानदारी से करनी होगी। उन्होंने सभी से और बेहतर कार्य करने और निगम क्षेत्र अंतर्गत के नागरिकों के लिए सेवाओं को सुविधाजनक बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी शिव यादव सफाई दरोगा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *