Site icon दो कदम आगे

Diwali की NASA वाली फोटो की सच्चाई, देखिए दीपावली की रात कैसा दिखता है भारत

हर साल दीवाली पर वायरल होने वाली ‘सैटेलाइट इमेज’ की वास्तविकता कुछ और ही है। यह NOAA द्वारा बनाई गई है और दीवाली की रात की नहीं है। NASA ने बताया है कि दिवाली की रात की रोशनी अंतरिक्ष से देखना कठिन है। आइये जानते हैं वायरल होने वाली तस्वीर की सच्चाई और दीपावली की रात नासा से कैसा दिखता है भारत।हर साल दीवाली के दौरान एक प्रसिद्ध ‘सैटेलाइट इमेज’ सोशल मीडिया पर वायरल होती है, जिसको लेकर दावा किया जाता है कि, भारत दीवाली की रात को रोशनी से जगमगाते हुए आंतरिक्ष से ऐसा दिखता है। हालांकि, इस तस्वीर की सच्चाई वास्तव में कुछ और ही है। यह फोटो अक्सर लोग शेयर करते हैं, लेकिन इसके पीछे की सच्चाई को जानना आवश्यक है।

Exit mobile version