Site icon दो कदम आगे

भारत निर्वाचन आयोग विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025


मतदाता सूची का हुआ प्रारंभिक प्रकाशन, 28 नवम्बर तक कर सकेंगे दावा/आपत्ति
6 जनवरी 2025 को किया जाएगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
अपर कलेक्टर श्री पाण्डेय ने ली मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक
फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के संबंध में दी गई जानकारी

रायगढ़, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 21 में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। मौके पर उन्होंने आयोग द्वारा जारी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 की जारी शेड्यूल की फोटोकापी प्रतिलिपि भी सौंपी।
अपर कलेक्टर श्री पाण्डेय ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 की स्थिति में संपन्न होना है। जिसके अंतर्गत निर्धारित फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का प्रारंभिक प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 को जिले के विधानसभा क्षेत्र में स्थापित समस्त मतदान केन्द्रों में किया गया। इसी के साथ दावा/आपत्ति प्राप्त करने की कार्यवाही प्रारंभ हो गई। 28 नवम्बर 2024 तक दावा/आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। इस दौरान दिनांक 09 नवम्बर 2024, 10 नवम्बर 2024 एवं 16 नवम्बर 2024 एवं 17 नवम्बर 2024 को समस्त मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। 24 दिसम्बर 2024 तक दावा एवं आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। जिसके पश्चात 1 जनवरी 2025 तक सभी मापदंडों की जांच करना और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त एवं डेटाबेस को अद्यतन करना और पूरकों की छपाई करना है। इस अवधि में प्राप्त सभी दावा/आपत्तियों का निराकरण पूर्ण कर 06 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा।
अपर कलेक्टर श्री पाण्डेय ने राजनीतिक दलों से कहा कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के प्रकाशन पश्चात् इसकी प्रति बूथ लेवल अधिकारी/ अविहित/ अधिकारी/ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध रहेंगे जहां आम जनता/मतदाता निर्वाचक नामावली का अवलोकन कर सकते हैं यदि निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज नहीं है तो फार्म-6 के माध्यम से नाम जोडऩे की कार्यवाही कर सकते हैं एवं किसी मतदाताओं के स्थायी रूप से अन्यत्र चले जाने अथवा मृत्यु हो जाने की स्थिति में फार्म-7 भरकर निर्वाचक नामावली से नाम विलोपित करने हेतु आवेदन भरा जा सकता है। इसी प्रकार यदि किसी प्रकार की संशोधन की आवश्यकता हो तो मतदातागण फार्म-8 भरकर संशोधन की कार्यवाही कर सकते हैं। 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नये मतदाताओं के नाम जुड़वाने में बूथ लेवल एजेंट के सहयोग प्रदान करने की बात कही।
आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2025 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले और आवेदित क्षेत्र के सामान्य निवासी व्यक्ति निर्वाचक नामावली में नाम जोडऩे हेतु आवेदन कर सकेंगें। इसके अतिरिक्त 01 अप्रैल 2025 या 01 जुलाई 2025 या 01 अक्टूबर 2025 की स्थिति में भी यदि कोई भी व्यक्ति 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले है, वह भी सूचना की तारीख से, अग्रिम में, प्रारूप 6 में निर्वाचक नामावली में अपना नाम सम्मिलित करने के लिए दावा कर सकेगा और उस पर संबंधित अर्हता तारीख के संदर्भ में संबंधित तिमाही में विचार और विनिश्चय किया जाएगा।
बैठक में श्री पंकज कंकरवाल, श्री आशीष शर्मा, श्री प्रिंकल दास, श्री पवन शर्मा, श्री मनीष पाण्डेय सहित निर्वाचन शाखा के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदाताओं की संख्या
दिनांक 25 अक्टूबर 2024 की स्थिति में रायगढ़ जिले के 4 विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 8 लाख 53 हजार 498 मतदाता शामिल है। जिसमें 4 लाख 22 हजार 302 पुरूष, 4 लाख 31 हजार 173 महिला एवं 23 तृतीय लिंग मतदाता शामिल है। जिसमें विधानसभा 15-लैलूंगा में पुरूष- 1,02,663, महिला-1,04,383 इस तरह कुल-2 लाख 7 हजार 46 है। इसी तरह विधानसभा 16-रायगढ़ में पुरूष-1,07,221, महिला-1,07,960, तृतीय लिंग-16 कुल-2 लाख 15 हजार 197 है। विधानसभा 18-खरसिया में पुरूष-1,07,826, महिला-1,08,596, तृतीय लिग-4 कुल- 2 लाख 16 हजार 426 एवं विधानसभा 19-धरमजयगढ़ में पुरूष-1,04,592, महिला-1,10,234 एवं तृतीय लिंग-3, कुल-2 लाख 14 हजार 829 मतदाता शामिल है। उपरोक्त में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16-रायगढ़ सरिया तहसील के 59 मतदान केन्द्र शामिल नहीं है।
18-19 वर्ष उम्र के नये जुड़े मतदाता
दिनांक 25 अक्टूबर 2024 की स्थिति में रायगढ़ जिले के 4 विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 16 हजार 488 नये जुड़े मतदाता शामिल है। जिनमें पुरूष 8 हजार 449 एवं महिला 8 हजार 39 है। जिसमें विधानसभा 15-लैलूंगा में पुरूष-2073 एवं महिला-2230 कुल-4303 है। इसी तरह विधानसभा 16-रायगढ़ में पुरूष-1736 एवं महिला 1479 कुल 3215 है। विधानसभा 18-खरसिया में पुरूष-2277 एवं महिला-1948 कुल-4225 एवं विधानसभा 19-धरमजयगढ़ में पुरूष-2363 एवं महिला-2382 कुल-4745 नये जुड़े मतदाता शामिल है।
मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार युक्तियुक्तकरण हेतु आयोग को जिले से भेजे गए सभी प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया गया है तथा अनुमोदन अनुसार मतदान केन्द्रों की सूची में परिवर्तन पूर्ण कर लिया गया है। जिनमें नये मतदान केन्द्र के प्रस्ताव संख्या 12 है। इसी तरह भवन परिवर्तन-4, स्थल परिवर्तन-2, अनुभाग परिवर्तन-3 एवं अनुभाग के नामकरण में परिवर्तन-17 है। जिसमेंं विधानसभा 16-रायगढ़ में 2 भवन परिवर्तन किया गया है। इसी तरह विधानसभा 18-खरसिया में 01 भवन परिवर्तन एवं 12 अनुभाग के नामकरण में परिवर्तन किया गया है। विधानसभा 19-धरमजयगढ़ में नये मतदान केन्द्र के प्रस्ताव संख्या 12, भवन परिवर्तन-1, स्थल परिवर्र्तन-2, अनुभाग परिवर्तन की संख्या-3 एवं 5 अनुभाग के नामकरण में परिवर्तन किया गया है।

Exit mobile version