Site icon दो कदम आगे

धनतेरस के शुभअवसर पर सुचेतना महिला समिति द्वारा सामुदायिक भवन, क्षेत्रीय मुख्यालय में 15 जरूरतमंद महिलाओं एवं पुरुष कामगारों को स्टील का गंज, पुजा के समान एवं मिठाई के डब्बे का वितरण किया गया।

दिनांक – 29/10/2024
स्थान – सामुदायिक भवन, क्षेत्रीय मुख्यालय , एस.ई.सी.एल रायगढ़ क्षेत्र

श्रद्धा महिला मंडल, एसईसीएल बिलासपुर की अध्यक्षा परम आदरणीया श्रीमती पूनम मिश्रा और उनके सहयोगियों के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर समाज के प्रति अपने उतरदायित्व को निभाते हुए रायगढ़ क्षेत्र की सुचेतना महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती रीना पांडे एवं उनके सदस्यों द्वारा दिनांक 29/10/2024 को सामुदायिक भवन, क्षेत्रीय मुख्यालय में 15 जरूरतमंद महिलाओं एवं पुरुष कामगारों को स्टील का घडा, पुजा के समान (दिया, तेल और बाती) एवं मिठाई के डब्बे का वितरण किया गया |

इस कल्याणकारी कार्य के अवसर पर मैं श्रीमती रीना पांडे, अध्यक्षा, सुचेतना महिला समिति द्वारा सफाई कर्मी एवं कामगारों को क्षेत्रीय मुख्यालय, रायगढ़ की स्वच्छता और सुंदरता को बनाए रखने एवं उनके अमूल्य योगदान हेतु पुष्पगुच्छ से स्वागत किया एवं उनके समर्पण, निष्ठा और अथक प्रयासों को नमन करते हुए पूजा सामग्री एवं मिष्टान प्रदाय किया गया । उक्तो कार्यक्रम में समिति की सदस्या श्रीमती गीता पाटिल , श्रीमती स्मृति श्रीवास्तव, श्रीमती नेहा चौरसिया, श्रीमती कीर्ति मिंज ने अहम भूमिका निभाई जिसके फलस्वरूप यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

Exit mobile version