Site icon दो कदम आगे

दिसम्बर में होने वाली थलसेना अग्निवीर भर्ती रैली के संंबंध में हुई समीक्षा बैठक

रायगढ़, 28 अक्टूबर 2024/ आगामी 4 से 12 दिसम्बर 2024 तक होने वाली राज्य स्तरीय शारीरिक दक्षता परीक्षा के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा सौपें गए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में थलसेना अग्निवीर भर्ती कार्यालय रायपुर से आए असिस्टेंट रिक्रूटमेंट ऑफिसर श्री रूबेश कुमार भी उपस्थित थे। शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थल रायगढ़ स्टेडियम में चिन्हांकित स्थानों पर बेरीकेटिंग एवं टेंट, चिकित्सा सुविधा, शारीरिक मापदंड, परीक्षण स्थल में सुविधाजनक नेटवर्किंग आवश्यकतानुसार लगातार विद्युत व्यवस्था एवं स्टेडियम में भर्ती के अनुकूल टे्रकिंग निर्माण आदि की विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में आयुक्त नगर पालिक निगम श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, एसडीएम रायगढ़ श्री प्रवीण तिवारी, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नेटवर्किंग से संबंधित बीएसएनएल एवं ईडिस्ट्रीक्ट मैनेजर, शिक्षा विभाग, रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग, परिवहन विभाग तथा भर्ती रैली से संबंधित विभाग एवं रायगढ़ स्टेडियम के प्रभारी उपस्थित थे ।

Exit mobile version