Site icon दो कदम आगे

Diwali Chhath Train Booking: अब वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहे… स्लीपर की स्थिति जनरल कोच जैसी

जैसे-जैसे दीवाली और छठ पर्व करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे ट्रेनों में भीड़ बढ़ती जा रही है। लंबी दूरी की ट्रेनें तो काफी पहले फुल हो गई थीं। अब स्थिति यह है कि लोगों ने स्लीपर कोच को भी जनरल बना लिया है। इससे उन यात्रियों को परेशानी हो रही है, जिनका टिकट कंफर्म था।दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही लंबी दूरी की ट्रेनों में अब मारामारी की स्थिति बनी हुई है। सभी ट्रेनों में अब नो-रूम की स्थिति है, यानी अब यात्रियों को वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहे हैं।

Exit mobile version